रायवाला में विक्रम पलटा! पाॅच लोग बुरी तरह घायल
![]() |
| फोटो -हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाती पुलिस। |
महेश पंवार/रायवाला।
हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर सौंग नदी के पास एक विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में विक्रम में सवार 5 लोग घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार रायवाला से सवारी लेकर विक्रम ऋषिकेश की ओर निकला जैसे ही विक्रम सत्यनारायण मंदिर के समीप सौंग के नदी पुल के पास पहुंचा वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में विक्रम में सवार पांच लोग घायल हो गए। विक्रम चालक ने बताया कि ऋषिकेश की ओर से आ रही कार को बचाने के चक्कर में विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया। वही सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक विक्रम सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
