अजब-गजबः प्रसव के मात्र ढाई घण्टे बाद अचानक वोट देने पहुची क्षेत्र पंचायत सदस्य
हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।
टिहरी जिले के थौलधार ब्लाक की एक क्षेत्र पंचायत सदस्य का उत्तरकाशी जिला अस्पताल में प्रसव हुआ, लेकिन प्रसव के ढाई घंटे बाद ही महिला बिना मेडिकल सलाह अस्पताल से निकलीं और वोट देने के लिए थौलधार ब्लाक पहुंच गईं। हालांकि वोट देने के बाद उन्हें सीएचसी छाम में भर्ती करा दिया गया।
दरअसल, टिहरी जनपद के थौलधार ब्लॉक के कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्य पिछले छह दिनों से उत्तरकाशी के गंगोरी में ठहरे हुए थे। इन्हीं में कनसौला गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य मनजीता देवी पत्नी नैन सिंह को बुधवार तड़के चार बजे प्रसव पीड़ा हुई।
अन्य सदस्यों ने उन्हें जिला महिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती काराया। आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्रसव हुआ। प्रसव होने के दो घंटे बाद बिना मेडिकल सलाह के ही क्षेत्र पंचायत सदस्य अस्पताल से निकलीं और वोट देने के लिए अन्य सदस्यों के साथ थौलधार के लिए रवाना हो गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि बुधवार तड़के एक प्रसव पीड़िता अस्पताल में भर्ती हुई थी। प्रसव होने के ढाई घंटे बाद ही बिना मेडिकल सलाह के गायब होने की सूचना है।
