हाईवे किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला युवक, अस्पताल में हुई मौत 
महेश पंवार / रायवाला।हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर सत्यनारायण मंदिर के समीप एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
जानकारी के अनुसार शुक्रवा देर रात पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर स्थित सत्यनारायण मंदिर के समीप एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आया है। पुलिस को मृतक के पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नही बरामद नही हुए हैं। पुलिस ने पंचायतनामे की कार्यवाही करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

