रायवाला- स्वावलंबन के लिए स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया

स्वावलंबन के लिए स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया
फोटो -सीनियर सीआरपी उपेन्द्रा व माधवी को सम्मानित करते ग्राम प्रधान सागर गिरि।
महेश पंवार / रायवाला।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम सभा रायवाला में कार्यक्रम का आयोजन। कार्यक्रम में तेलंगाना से पहुंची सीनियर सीआरपी उपेन्द्रा व माधवी ने ग्राम संगठन के उददेश्य और व कार्योें की जानकारी दी। ग्राम प्रधान सागर गिरि ने कहा कि स्वावलंबन के लिए स्वरोजगार अपनाने की जरूरत है। 




रायवाला ग्राम पंचायत भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वंय सहायता समूहों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वंय सहायता समूहों का गठन किया जा रहा है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने बताया कि समूह से जुड़ी महिला के बच्चों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत निशुल्क रोजगार आधारित कोर्स कराया जाएगा। समूह के जरिए अम्मा भोजनालय व मनरेगा जैसी योजनाओं का संचालन भी किया जा सकता है। 




ग्राम ग्राम प्रधान सागर गिरि ने कहा कि स्वावलंबन के लिए स्वरोजगार अपनाने की जरूरत है। इस दौरान तेलंगाना से पहुची सीनियर सीआरपी उपेन्द्रा व माधवी ने ग्राम संगठन के उददेश्य और व कार्योें की जानकारी दी। उन्होने समूह गठन, उद्देश्य, नियमित बचत, लेखांकन आदि के बारे में भी बताया। ग्राम प्रधान द्वारा सीनियर सीआरपी उपेन्द्रा व माधवी को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पूर्व ग्राम प्रधान राखी गिरि, तुलसी पांडे, प्रकाश पांडे, पारूल, गीता, रितिका शर्मा, उमा देवी, संगीता आदि उपस्थित रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇