बोले मंत्री हरक सिंह- मैं दूसरों को क्यों दोष दूं! जहां छोड़ा था उससे आगे नही बढ़ पाया रूद्रप्रयाग! अब करूंगा विकास
रामरतन पंवार/रूद्रप्रयाग।
कभी मात्र 10 दिनों के भीतर रूद्रप्रयाग विधानसभा से चुनाव जीतकर सबकों चैंका देने वाले वन मंत्री हरक सिंह रावत का एक बार फिर रूद्रप्रयाग विधानसभा की और रूख व प्रेम झलकना शुरू हो गया है, रूद्रप्रयाग में चिरबटिया में पर्वतीय क्षेत्र में मानव पलायन विषय पर राज्य स्तरीय एक दिवसीय विचार गोष्ठी में पहुचे वन मंत्री हरक सिंह रावत रूद्रप्रयाग को लेकर बड़ा बयान देते हुए बड़ा बयान दिया है हरक सिंह ने कहा है कि मैं दूसरों को क्यों दोष दूं, तीन साल पहले जहां मैने रूद्रप्रयाग छोड़ा था आज उससे आगे नही बढ़ पाया है, लेकिन अब अधूरे छोड़े कार्य को पूरा करूंगा, हरक के इस बयान के बड़े मायने देखे जा रहे हैं, कि क्या वो 2022 की तैयारी रूद्रप्रयाग से ही करने की ओर आगे तो नही बढ़ रहे हैं, खैर पहले आप हरक सिंह रावत का यह बयान सुनिए-
देखिए- क्या बोले मंत्री हरक सिंह
लगता है वन मंत्री हरक सिंह को अपनी रूद्रप्रयाग छोड़ने की भूल का अहसास होने लगा है, यही कारण है कि रूद्रप्रयाग छोड़ने के बाद लगभग रूद्रप्रयाग के मामले में चुप्पी साधे रहने वाले हरक सिंह रावत को अब फिर रूद्रप्रयाग विधानसभा की याद सताने लगी है, आपको बतादें कि पूर्ववती सरकार के समय रूद्रप्रयाग  से विधायक व तत्कालीन बहुगुणा व हरीश रावत सरकार में कद्दावर मंत्री रहते हुए हरक सिंह ने रूद्रप्रयाग के चिरबटिया में कृषि महाविद्यालय और जखोली के बड़मा में सैनिक स्कूल समेत कई बड़ी योजनाओं की नीव रखी थी, चिरबटिया में कृषि महाविद्यालय में काम करना भी शुरू कर दिया था लेकिन जैसे ही हरक सिंह ने हरक सिंह कांग्रेस से भाजपा में गये और उन्होने रूद्रप्रयाग छोड़ा इस सभी संस्थाओं और विकास कार्यो पर ब्रैक भी लग गया।
ऐसे में अब जब हरक सिंह रूद्रप्रयाग छोड़ कोटद्वार से विधानसभा चुनाव जीत प्रदेश की भाजपा सरकार में वन मंत्री बन चुके हैं उसके ठीक तीन साल बाद हरक को रूद्रप्रयाग में अपने द्वारा छोड़े गये अधूरे विकास कार्यो की याद सताने लगी है हरक ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वो कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से बात करेंगे और जल्द ही कृषि महाविघायल की यहां से रानीचोरी में शिफट हुई कक्षाओं को दोबारा यही खुलवायेंगे, साथ ही हासये पर गये चिरबटिया के आईटीआई को नेशनल आईटीआई के रूप में विकसित करेंगे, हरक ने कहा कि जल्द ही कौशल विकास योजना से आईटीआई में टैनिंग यहां चलवायेगे, वही हरक सिंह रावत ने श्रम विभाग से भी जखोली और घनसाली की जनता को लाभ दिलवाने का सपना दिखाया।
राजनीति में वैसे भी कुछ व्यर्थ नही होता, ऐसे में हरक सिंह का रूद्रप्रयाग विधानसभा से दोबारा प्रेम जगने के पीछे भी बड़ी वजह हो सकती है, अब आने वाले समय में देखना होगा कि इसके पीछे ऐसी क्या वजह है कि हरक का रूद्रप्रयाग प्रेम फिर जग उठा है, ऐसे में देखना होगा कि क्या ये सब हरक सिंह रूद्रप्रयाग रिर्टन प्लान का हिस्सा तो नही?
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
