बेलगाम अफसरों को डीएम ने दी अनोखी सजा! दूरस्त पैदल गांव को एक दिन के प्रवास पर भेजा! जानिए आपके गांव में कौन..
![]() |
| बेलगाम अफसरों को डीएम ने दी अनोखी सजा |
रामरतन पंवार/रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग जिले में बेलगाम होते अधिकारियों पर लगाम कसने की डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने पूरी तैयारी कर ली है, दरअसल राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में सूचना के बाद भी 39 जिला स्तरीय अधिकारी गायब रहे जिसे लेकर डीएम अधिकारियों से काफी नाराज हैं ऐसे में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बेलगाम अधिकारियों को पटरी पर लाने के लिए नए अंदाज में सबक सिखाने की तैयारी की और सभी 39 अधिकारियों को पैदल मार्ग पर स्थित दूरस्त गांवों में जाने व एक दिन तक गांव में ही प्रवास कर सरकारी योजनाओं की रिर्पोट व ग्रामीणों से विकास योजनाओं की चर्चा करने का फरमान सुनाया, जिसके बाद कई अधिकारियों में हड़कम्प मचा है।
![]() |
| दूरस्त गांव जाने वाले अधिकारियों की सूची- 1 |
दरअसल अबतक ऐसे मामलों में अधिकारियों के वेतन रोक दिए जाते थे, लेकिन इससे भी जिला स्तरीय अधिकारियों के व्यवहार का कार्य करने के तरीके में कोई बदलाव नही आता था, ऐसे में डीएम रूद्रप्रयाग में अब अधिकारियों को ऐसा फरमान सुनाया है जिसे अधिकारियों को शाररिक कष्ट होगा, बड़ी बात ये है कि अधिकारी कहीं झुठ न बोले कि पैदल गांव प्रवास पर गये थे इसके लिए भी संख्त निर्देश जारी है कि गांव में प्रवास के दौरान फोटोग्राफी भी डीएम साहब को दिखनी होगी, ऐसे में अब अगली बार निर्देशों की अवेहलना करने पर वह कई बार सोचेंगे, ऐसे में तो अब कई अधिकारी ये बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि हाय राम अब ये कैसी सजा दे गये डीएम साहब! वेतन ही रोक देते पर ये क्या..
![]() |
| दूरस्त गांव जाने वाले अधिकारियों की सूची- 2 |
खैर अब इसी शनिवार को पैदल रास्ते वाले दूरस्त गांवों में आपको कई अधिकारी नजर आयेंगे, और आपसे विकास कार्यो के बारे में चर्चा करेंगें, दूरस्त गांव जाने वाले अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी समेत 39 जिला स्तरीय अधिकारी सम्मलित हैं।


