ऊखीमठ ब्लॉक सभागर मे प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडेे के साथ ली सभी बीडीसी सदस्यों ने शपथ..
![]() |
फोटो- शपथ लेते जनप्रतिनिधि। |
हरीश चंद्र/ऊखीमठ।
ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में शुक्रवार हुई शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी वरुण अग्रवाल के द्वारा ब्लॉक प्रमुख श्वेता पांडेे, जयेष्ठ प्रमुख कविता भट्ट व कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र सिंह कोटवाल को शपथ दिलाई गई। वही ब्लॉक प्रमुख श्वेता पांडेे के द्वारा भी 32 क्षेत्र पचायत सदस्यों को ब्लॉक सभागार में शपथ दिलाई गई। प्रमुख श्वेता पांडेे ने 32 क्षेत्र पचायत सदस्यों और कनिष्ठ व जेष्ठ प्रमुख को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
प्रमुख श्वेता पांडेे ने कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर विकास के लिए कार्य करना है। प्रमुख पांडे ने कहा कि जिले के तीनो ब्लॉकों में ऊखीमठ ब्लॉक विकास के क्षेत्र में सबसे पिछड़ा है जिसको हमे नम्बर 1 पर लाना है। इसके लिये सभी को मिलझुल कर मेहनत करनी होगी। शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी वरुण अग्रवाल ने कहा कि ब्लॉक में कही ग्रामीण इलाकों में अभी तक सड़क, पानी, स्वास्थ्य, बिजली, जैसी कही समस्या है जिसको सबसे पहले पूरा करना है। वही खण्ड विकास अधिकारी यशपाल लाल टम्टा ने सभी सदस्यों व कनिष्ठ, जेष्ठ, व ब्लॉक प्रमुख को बधाई व शुभकामनाएं दी और बताया कि सभी को एकता से विकास कार्य करना है तभी तीनो ब्लॉकों में ऊखीमठ ब्लॉक पहले स्थान पर आ सकता है।
शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्र पंचायत सदस्य कालीमठ वार्ड की सोमेस्वरी भट्ट ने कहा कि ब्लॉक के साथ क्षेत्र में सड़क, पानी शिक्षा, बिजली, स्वस्थ्य की सबसे बड़ी समस्या है जिसको सभी को मिलकर पूरा करना है। ओर उन्होंने प्रमुख पाड़े से अपने कालीमठ घाटी में विगत कई महीनों से चल रही सड़क की समस्या को देखते हुये सड़क को जल्द से जल्द सही करने की मांग की। इस मौके पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मैठाणी, क्षेत्र पचायत सदस्य, सुनीता रावत, अंजलि रावत, सन्तोषी देवी, शक्ति सिंह,कविता देवी, जी एस रावत, समेत समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लॉक के कर्मचारी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।