राम मंदिर पर फैसले की आने से पहले ही संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने की स्वागत की तैयारीयाॅ तेज! हुई अहम बैठक..


राम मंदिर पर फैसले की आने से पहले ही संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने की स्वागत की तैयारीयाॅ तेज! हुई अहम बैठक..

बैठक करते संघ के पदाधिकारी
फोटो -राममंदिर पर आने वाले फैसले को लेकर बैठक करते संघ के पदाधिकारी।
महेश पंवार रायवाला। 

अयोध्या में राम मंदिर मामले पर फैसला आने वाला है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जहां सभी की निगाहें टिकी हुई हैं वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी इसे एतिहासिक फैसला बताते हुए इसके स्वागत को तैयार है। प्रतीतनगर स्थित संत निरंकारी भवन में संघ की ओर से आयोजित बैठक मंे न्यायालय के फैसले के बाद स्थिति को सामान्य बनाए रखने को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये गए।


लंबे समय के बाद राम मंदिर को लेकर फैसला आने वाला है। इस एतिहासिक फैसला सभी को  बेंसबरी से इंतजार है। वहीं फैसले के बाद स्थिति को सामान्य बनाए रखने को लेकर संघ की ओर से बैठक आयोजित कर सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। मंगलवार देर शाम प्रतीतनगर स्थित संत निरंकार भवन में संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संघ के विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने कहा कि राम मंदिर को लेकर माननीय न्यायालय को जो भी फैसला आएगा उसे स्वीकार किया जाएगा। उन्होने इस दौरान स्वयंसेवकों से संयम बरतने की अपील की। उन्होने कहा कि फैसला जो भी हो किसी भी सूरत में माहौल को न बिगड़ने दिया जाए। उन्होने बताया कि अन्य ग्राम सभाओं में भी बैठकें कर समाज के अन्य वर्गों से वार्ता की जाएगी। बैठक में सोशल मीडिया पर दूरी बनाए रखने, किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचने, रैली और अतिशबाजी न करने की  अपील की गयी। वक्ताओं ने कहा कि फैसले की इस घड़ी में कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आड़ में धार्मिक उन्माद फैला सकते हैं जिससे बचने की आवश्यकता होगी। खंड संचालक डाॅक्टर अशोक ने कहा कि हमें संयम के साथ काम लेना है और उन्माद फैलाने वाले लोगों की सूचना  तुरंत स्थानीय पुलिस को देनी है। बैठक में रायवाला, प्रतीतनगर, हरिपुरकलां, श्यामपुर, छिद्दरवाला के संघ पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇