उत्तरकाशी- संयुक्त चैकिंग अभियान में ठोके गए 40 हजार का जुर्माना! मचा हड़कंप..
हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।
परिवहन और राजस्व विभाग की टीम ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलोथ रोड़ पर संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों की नई दरों के तहत 40 हजार जुर्माना वसूला गया। जिसमें बाइकर्स,यूटिलिटी वाहन, ड्रिंक एन्ड ड्राइव में चालान किए गए।
कार्रवाई करते हुए 16 बाइक सवारों से दो हजार रुपये के हिसाब से करीब 32 हजार रुपये एवं ड्रिंक ड्राइव समेत एक यूटिलिटी वाहन सीज समेत कुल करीब 40 हजार रुपये जुर्माना ठोंके गए। सोमवार देर शाम करीब 6 से 8 बजे तक चलाए गए। इस अभियान में एसडीएम देवेंद्र नेगी,आकाश जोशी, के अलावा एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा परिवहन बल के जवान मौजूद रहे। लगातार 2 घंटे तक चलाए गए इस वाहन चेकिंग अभियान में वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। जो भी बाइक सवार बिना हेलमेट और कागजात के पकड़े गए उन पर जुर्माना ठोंकते हुए राशि वसूली जाए। एसडीएम देवेंद्र नेगी ने बताया कि जब वाहन मालिकों से नई एक्ट के तहत जुर्माना वसूला गया है। जिनमें जो बिना हेलमेट के पकड़े गए उनसे दो हजार रुपये जबकि जो बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी चलाते पकड़े गए उनसे 5 से 10 हजार रुपये तथा बिना इंश्योरेंश के चलने वाले लोगों से 2 से 4 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा जो भी पकड़े जाएंगे उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।
