रूद्रप्रयाग- राज्य स्थापना दिवस पर स्कूलों में डीएम ने दिए छुट्टी के आदेश।
![]() |
रूद्रप्रयाग के स्कूलों में डीएम ने दिए छुट्टी के आदेश |
रूद्रप्रयाग। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए हैं, ऐसे में आज जिले के सभी सरकारी अद्धसरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
बड़ी बात ये है कि भले ही कल सीएम में छुट्टी की घोषणा कर दी थी लेकिन आज स्कूलों के खुलने के बाद भी असंमजस्य की स्थिति बनी हुई है, भले ही रात्री को ही डीएम रूद्रप्रयाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गये थे लेकिन सुबह स्कूलों के खुलने के समय तक आदेश का प्रचार प्रसार नही हो सका, बच्चे कई किमी दूर अपने स्कूल पहुच चुके हैं इससे बच्चों को काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ेगा क्यों अबतक बच्चे स्कूल पहुच चुके हैं। ऐसे में आदेश के अब क्या मायने यह गये हैं कहना मुश्किल है।