बड़ा खुलासा- देखिए केदारनाथ विघायक पर जानलेवा हमले प्रकरण का एक्सक्लूसिव विडियो! खुल गया पूरा राज....
हरीश चन्द्र/रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग जिले से आज की सबसे बड़ी खबर जिसने पूरे प्रदेश की राजनीति में दिन भर भूचाल ला दिया, पूरे प्रदेश में इस खबर ने भूचाल सा ला दिया कि उत्तराखण्ड़ के केदारनाथ विधानसभा से विघायक मनोज रावत पर जानलेवा हमला हुआ, वो भी पेट्रोल लेकर एक सिरफिरा युवक ने विघायक पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद विघायक मनोज रावत के सुरक्षाकर्मी ने यूवक को रोका और विधायक को हमले से बचाया, पहाड़ी खबरनामा ने इस खबर को सबसे पहले आपके सामने रखा, जो कि तथ्यों के आधार पर व विधायक मनोज रावत से फोन पर हुई बातचीत के आधार पर था, लेकिन अब पहाड़ी खबरनामा पूरे मामले को मौका-ए-वारदात के विडियों के साथ दिखाएगा, जिससे पूरा सच जनता के सामने आ सके।
देखिए- केदारनाथ विघायक पर जानलेवा हमले प्रकरण का एक्सक्लूसिव विडियो।
घटनास्थल के इस विडियो में विघायक के साथ कुछ लोग बहस कर रहे हैं, विडियों में देखने के बाद जो प्रथम दृष्टिया साफ दिख रहा है वो ये कि कोई विघायक मनोज रावत के सुरक्षाकर्मी को कुछ बता रहा है जिससे मनोज रावत के सुरक्षाकर्मी ईशारों में बात भी कर रहे हैं सम्भवत कोई सुरक्षाकर्मी को बता रहा है कि यूवक कुद मंगाने वाला है जिससे किसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है, जिसके बाद आरोपित युवक द्वारा अपने एक सहयोगी से पेट्रोल का जैरकिन लिया लिया गया, जिसके बाद तुरन्त विधायक मनोज रावत के सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक दिया, और उसके हाथ से पेट्रोल का जैरकेन किसी और को दिया गया, जिसके बाद इस घटना से हड़कंप मच गया और विघायक के सुरक्षाकर्मी की युवक से बहस भी शुरू हो गयी, युवक शराब के नशे में था।
वहीं पूरी घटना के आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल गयी, और जितनी मुह उतनी बातें होने लगी, पूरे मामले का राजनीतिकरण भी शूरू हो चुका है, बीजेपी की अब तक इस मामले में चुप्पी है तो वही कांग्रेस इस मामले को बड़े राजनीतिक मूद्दे की तरह देख रहा है, रूद्रप्रयाग एसपी अजय सिंह 15 दिनों की छुट्टी पर जिले से बाहर हैं वही शूरजीत सिंह पंवार एसपी रूद्रप्रयाग 15 दिनों के लिए भेजें गये हैं जिनकी पूरे मामले पर नजर है, सूत्रों के अनुसार विघायक केदारनाथ अगस्त्यमुनि थाने में पहुच मामले की तहरीर दे रहे हैं और पूरे मामले को उन्हे क्षेत्र में जाने से डराने धमकाने की राजनीतिक साजिश के तौर पर भी मान रहे हैं, पुलिस ने भी कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है, अब कल कांग्रेस नेताओं का इस मुद्दे पर क्या रूख रहता है क्या कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने की जो बात कर रही थी उस पर अम्ल करती है या फिर ये मामला कल कही गायब हो जाता है देखना होगा,लेकिन मौके पर क्या घटना हुई उसे पहाड़ी खबरनामा इस विडियों के जरीए आप तक पहुचा रहा है, और खुद ही फैसला लें कि मामला जितना बताया जा रहा है उतना कितना गम्भीर है या नही?