रायवाला- दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन


दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

फोटो- वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र।
फोटो- वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र।
महेश पंवार रायवाला 

दमयंती जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ  खदरी श्यामपुर स्थित  हैप्पी होम  पब्लिक स्कूल मे हुआ। 



प्रतियोगिता में क्षेत्र के 22 विद्यालय की 42 टीमों ने प्रतिभाग किया, बालिका वर्ग की 18 टीम एवं बालक वर्ग की 22 टीमों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग मे सेमीफाइनल मे ओसियन पब्लिक स्कूल, डी एस बी पब्लिक स्कूल, मदर मेरिकल, माँ आनन्दामयि पब्लिक स्कूल,बालक वर्ग मे एन डी एस, भगीरथी पब्लिक स्कूल हरिद्वार सेमीफाइनल मे पहुंचे। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक जोशी, अक्षय सिंह, ज्योति कलूरा, दिनेश पैन्यली, रोशन पन्त, रजनीत भंडारी जी, कुलवीर सिंह, अनिकेत प्रजापति, निर्णायक मण्डली मे निहाल फरासी,निखिल नेगी,शिवम बिष्ट,अनुराग पस्बोला,शुभम बुटोला,सतेन्द्र चौहान,शेर सिंह थापा,पूनम चौहान, आदि लोग मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇