रायवाला- ट्राफी पर वैन्टेज हॉल स्कूल का कब्ज़ा


ट्राफी पर वैन्टेज हॉल स्कूल का कब्ज़ा 

फोटो -प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को ट्राफी देते प्रबंधक अर्पित पंजवानी।

महेश पंवार / रायवाला।

आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में मेकर्स दुनिया के सहयोग से आयोजित ‘फास्ट एंड फ्रेंडजी’ रोबो रेस कम्पटीशन में वैंटेज स्कूल देहरादून ने बाजी मारी। विद्यालय की दिया, नंदिनी, अनन्या व हेजल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता कक्षा सात से 12वीं तक की छात्राओं के लिए आयोजित की गयी।




गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मां आनन्दमयी स्कूल के प्रबंधक अर्पित पंजवानी ने प्रतिभागियों को प्रतिभा प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्कूलों में विज्ञान व तकनीकी पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर जोर दिया। वहीं प्रतियोगिया में वैंटेज हॉल स्कूल ने प्रथम, ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून ने द्वितीय, तुला इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रसेंजीत चक्रवर्ती, महेश पंजवानी, दिव्या, उदित पंजवानी मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇