उत्तरकाशी में यूवक की संदिग्ध मौत मामले में कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने सीबीआई जांच की मांग! सड़को पर उतरने की दी चेतावनी...


उत्तरकाशी में यूवक की संदिग्ध मौत मामले में कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने सीबीआई जांच की मांग! सड़को पर उतरने की दी चेतावनी...

हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी।

पुणे में उत्तरकाशी के युवक देवचंद रमोला के संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, उत्तरकाशी में युवक की मौत को लेकर लोगों व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं, पूरे मामले में अब प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता व जिला पंचायत सदस्य उत्तरकाशी प्रदीप भट्ट ने सरकार से पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है, ओर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। 



देखिए विडियो खबर क्या कहा प्रदीप भट्ट ने

प्रदीप भट्ट का कहना है कि उत्तराखंड के गरीब युवा रोजी रोटी की तलाश में व अपने बच्चों व परिवार के भरण पोषण के लिए दिल्ली, मुंबई व विदेशों के होटल में काम करते हैं लेकिन पहाड़ के युवाओं के साथ इस तरह की कई घटनाएं प्रकाश में आती हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी रहती है, ऐसे में अब कांग्रेस पहाड़ के युवाओ पर उत्पीड़न व अत्याचार बर्दाश्त नही करेगी, सरकार ने अगर उत्तरकाशी के देव चंद रमोला की हत्या को लेकर दोषियों पर कार्यवाही नही की तो कांग्रेस सड़को पर उतर जनआंदोलन करेगी। 
आपको बतादें कि उत्तरकाशी के डांग गांव निवासी युवक देवचंद रमोला पुत्र सुमेर चंद महाराष्ट्र के पुणे में अहमदनगर के जयराज होटल में कार्य करता था, जिसकी गत 6 नवंबर को सदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिवार लगातार इसे हत्या बता रहे हैं और पीएम रिपोर्ट में भी कुछ इसी ओर इशारा कर रही है, परिवार के दो सदस्य जब युवक के शव लेने के लिये पुणे पंहुचे तो होटल मालिक ने शव को होटल से काफी दूर रखा हुआ था। 




शव को ले जाने की जब बात की गई तो होटल स्वामी वहीं दफनाने के लिये दबाव डालता रहा। किसी तरह परिजनों ने पोस्टमार्टम कर शव को गांव ले आये। ज्ञापन में कहा गया कि देव चंद का परिवार की अकेला वही कमाने वाला था तथा परिवार के सभी सदस्यों की आजीविका उसी पर निर्भर थी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇