88 प्रतिभावान छात्रों और 9 लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्व0 जगत सिंह नेगी की पुण्य स्मृति में किया गया सम्मानित
![]() |
| शहीद चन्द्रमोहन सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज दैडा में बाल दिवस |
हरीश चन्द्र/रूद्रप्रयाग।
ऊखीमठ ब्लॉक में शहीद चन्द्रमोहन सिंह रावत के नाम से विघालय राजकीय इंटर कालेज दैडा में शिक्षक सघ के तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर स्वर्गीय जगत सिंह नेगी की पुण्य स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज मक्कूमंठ, पलद्वाडी, परकण्डी, ऊखीमठ, व कन्या जूनिय हाई स्कूल एवं सरस्वती विघा मन्दिर के 10 बी व 12 बी बोर्ड परीक्षा में 70 से 100 प्रतिशत लाने वाले 88 छात्र छात्रों को प्रतिभा सम्मान ट्रोफी व प्रमाण पत्र से समान्नित किया गया साथ क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 9 लोगो को भी प्रतिभा सम्मान समारोह से नवाजा गया।
कार्यक्रम में महिला मंगल दल करोखी दैडा, व परकण्डी और राजकीय इंटर कालेज दैडा की बालिकाओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वरुण अग्रवाल ने शिरकत करते हुए समस्त समान्नित छात्र छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी। राजकीय इंटर कालेज दैडा में अध्यपको व करोखी मोटर मार्ग जैसी अनेक समस्यों का निरीक्षण करते हुये जल्द से जल्द कार्यवाही करने की घोषणा की। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति केदारनाथ रावल श्री श्री श्री 1008 भीमा शंकर लिंग ने शिरकत करते हुये समस्त विघालयो से आये छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी और बताया कि ऊखीमठ ब्लॉक के अंतर्गत जितने भी विघालय है उन विघालयो के छात्र छात्राओं अवगत किया की 10वी ओर 12 वी बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक प्रतिशत लाने वाले छात्र छात्राओं को मन्दिर समिति द्वारा हर साल 36 सो रुपये व प्रमाण दिया जायेगा।
![]() |
| शहीद चन्द्रमोहन सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज दैडा में बाल दिवस |
कार्यक्रम में अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख स्वेता पाण्डे शिरकत करते हुये समस्त विघालयो से आये छात्र छात्रों को बधाई दी और कहा कि विघालय में जो भी समस्या उस पर कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अथिति जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी ने शिरकत करते हुये समस्त क्षेत्र वाशियो का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस प्रकार के समारोह से छात्र छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके। ऊखीमठ ब्लॉक में शहीद चन्द्रमोहन सिंह रावत के नाम से विघालय राजकीय इंटर कालेज दैडा में शिक्षक सघ के तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर स्वर्गीय जगत सिंह नेगी की पुण्य स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज मक्कूमंठ, पलद्वाडी, परकण्डी, ऊखीमठ, व कन्या जूनिय हाई स्कूल एवं सरस्वती विघा मन्दिर के 10 बी व 12 बी बोर्ड परीक्षा में 70 से 100 प्रतिशत लाने वाले 88 छात्र छात्रों को प्रतिभा सम्मान ट्रोफी व प्रमाण पत्र से समान्नित किया गया साथ क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 9 लोगो को भी प्रतिभा सम्मान समारोह से नवाजा गया।
कार्यक्रम में महिला मंगल दल करोखी दैडा, व परकण्डी और राजकीय इंटर कालेज दैडा की बालिकाओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वरुण अग्रवाल ने शिरकत करते हुए समस्त समान्नित छात्र छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी। राजकीय इंटर कालेज दैडा में अध्यपको व करोखी मोटर मार्ग जैसी अनेक समस्यों का निरीक्षण करते हुये जल्द से जल्द कार्यवाही करने की घोषणा की। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति केदारनाथ रावल श्री श्री श्री 1008 भीमा शंकर लिंग ने शिरकत करते हुये समस्त विघालयो से आये छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी और बताया कि ऊखीमठ ब्लॉक के अंतर्गत जितने भी विघालय है उन विघालयो के छात्र छात्राओं अवगत किया की 10वी ओर 12 वी बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक प्रतिशत लाने वाले छात्र छात्राओं को मन्दिर समिति द्वारा हर साल 36 सो रुपये व प्रमाण दिया जायेगा।
कार्यक्रम में अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख स्वेता पाण्डे शिरकत करते हुये समस्त विघालयो से आये छात्र छात्रों को बधाई दी और कहा कि विघालय में जो भी समस्या उस पर कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अथिति जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन तिवारी ने शिरकत करते हुये समस्त क्षेत्र वाशियो का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस प्रकार के समारोह से छात्र छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके।पूर्व विधायक आशा नोटियाल, कालीमठ वार्ड के जिला पचायत सदस्य विनोद राणा, परकण्डी वार्ड के जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, नगर पचायत अध्यक्ष विजय राणा, कनिष्ट प्रमुख शेलेन्द्र पवार, प्रधानचार्य राजकीय इंटर दैडा विनोद कुमार असवाल, महाबीर सिंह बजवाल, व्यवस्थापक नन्दसिंह रावत, कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह नेगी, प्रधान दैडा योगेंद्र सिंह, प्रधान मनोरमा देवी, कुँवर सिंह बजवाल, पिकी देवी, विजय पाल नेगी, महाबीर नेगी, बीरेंद्र राणा, केशव तिवारी, मीना पुंडीर, सभाद रविन्द्र सिंह रावत, प्रदीप धरवाण, प्रधान पैज किमणा सन्दीप पुष्पाण, रवि पाण्डे, सहित समस्त विघालय के छात्र छात्रये व जनप्रतिनिधि ओर महिला मंगल की टीम प्रतिभा सम्मान समारोह मोजूद में थी।

