सम्पति देवी स्कूल में बाल मेले के आयोजन
![]() |
| फोटो -सम्पति देवी स्कूल में आयोजित बाल मेले खरीदारी करते अभिभावक और शिक्षकगण। |
महेश पंवार / रायवाला।
बाल दिवस के अवसर पर प्रतीतनगर स्थित सम्पति देवी पब्लिक स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे जिनमें बच्चों और अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब खरीदारी की। बच्चों ने व्यंजनों से लेकर खेल खिलौनों की दुकान लगाई हुई थी।
बाल दिवस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सरस्वती चमोली ने बच्चों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि सभी विद्यार्थियों को नेहरू जी के बताए मार्ग पर चलने को कहा। इस मौके पर कांति नौटियाल, संध्या देवी, राजेन्द्र कठायत, नीलम रतूड़ी, सरिता गैरोला, सुलक्षणा रावत, वर्षा रानी, मनीषा नौटियाल, संध्या, अंजली, विशाखा, प्रियंका, प्रीति, सुचिता, रजनी, रीना, मीना आदि मौजूद रहे। वहीं राइका रायवाला, सत्यमित्रानंद गिरि इंटर कालेज हरिपुरकलां, भागीरथी विद्यालय, संस्कार भारती चिल्ड्रन्स एकेडमी रायवाला में भी बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए ।
