रूद्रप्रयाग- रा0प्रा0वि0 मनसूना में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस
![]() |
| रा0प्रा0वि0 मनसूना में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस |
हरीश चन्द्र/ऊखीमठ।
14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर रा.प्रा.वि.मनसूना सी.आर.सी मनसूना विकासखण्ड ऊखीमठ में बाल दिवस व रीडिंग कैम्पेन के अंर्तगत प्रधानाध्यपक देवेश चंद्र भट्ट द्वारा बच्चों को बाल दिवस पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरु के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला साथ ही रीडिंग कैम्पेन के अन्तर्गत विगत 5 सितम्बर से मनाऐ जा रहे अभियान के बारे में बताया बच्चों द्वारा पुस्तकालय से कहानी पठन कहानी लेखन एवं चित्रकला दिवार पत्रिका बाल अखबार तैयार की गई जिसमें सभी उपस्थित 43 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रीडिंग कैम्पेन के विषय में बताते हुए रूम टू रीड संस्था के जनपद प्रभारी प्रेम सिंह रावत ने बताया कि रीडिंग कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी लोगों में पढ़ने के रुचि बढे और सभी लोग पढ़ने को अपने जीवन का मुख्य अंग बना लें। इस दौरान सहायक अध्यापिका श्रीमती ममता, डीएलएड प्रशिक्षु धर्मेद्र सिंह रुम टू रीड से नरेन्द्र सिंह पंवार सरोज देवी आदि मौजुदा थे।
