जखोली- वाहन दुर्घटनाग्रस्त! नशे में था चालक! एक की मौत 8 घायल..


जखोली- वाहन दुर्घटनाग्रस्त! एक की मौत 8 घायल..

 वाहन दुर्घटनाग्रस्त

रामरतन सिंह पंवार/जखोली

अमकोटी-त्यूंखर मोटर मार्ग पर 19 नंवबर को लगभग साढे आठ बजे के आसपास एक सूमो गाड़ी वाहन सं ना07ज् दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।बताया जा रहा कि वाहन मे लगभग 13 लोग सवार थे। बता दे कि मंगलवार को त्यूंखर से यह वाहन बारातियों को लेकर माथियागांव भरदार को लेके गयी। शाम को वाहन वापस लेकर त्यूंखर वापस आ रहा था। 




गाड़ी मे बैठे सवारियों के कहने के मुताबिक वाहन चालक ने पुल को पार करने के पश्चात गाड़ी को पुल के दायें तरफ खड़ी को चालू हालत मे खड़ी कर दी कर दी तथा शौचालय जाने के बहाने बहार उत्तर गया इतने मे वाहन पीछे आ गया व वाहन पुल से नीचे गिर गया और गाड़ी बैठे सभी बाराती वाहन के साथ नीचे गिर गये जिससे कि दुल्हे के भाई बिनोद सिह पुत्र कुबंर 32 बर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना मिलते ही जखोली चैकी प्रभारी ललित मोहन भट्ट मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायलो को ऊपर निकाला तथा अम्बूलेंस के घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखोली ले जाया गया।




जिसमें से लक्ष्मण सिह पुत्र दयाल सिह त्यूंखर, केशर सिह पुत्र शिब सिह लुठियाग,शूरबीर सिह पुत्र चैत सिह महरगांव का जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज चल रहा है शेष सुखदेव सिह पुत्र सहाब सिह, नरदेव सिह,संजय सिह हुक्म सिह, अरविंद सिह राय सिह, तथा सागर पुत्र सहाब सिह त्यूंखर की हालात को नाजुक देखते हुए बेस अस्पताल श्रीनगर को रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के बाद पांचो को छुट्टी दे दी गयी है। तथा चार लोग घटना स्थल से ही सही सलामत वापस चले गये तथा. विनोद सिंह के मृतक शरीर को पोस्टमार्टम हेतु रूद्रप्रयाग ले जाया गया बताया जा रहा हैं कि वाहन चालक शराब के नशे था

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇