नरेन्द्रनगर-सौंडी विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल


नरेन्द्रनगर-सौंडी विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल


वाचस्पति रयाल/नरेन्द्रनगर। 

नरेंद्र नगर। विकास खंड नरेंद्र नगर की पट्टी पालकोट स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौंडी में विगत 2 वर्षों से गणित व विज्ञान विषयों के अध्यापकों की तैनाती न होने से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय  होता जा रहा है। विद्यालय में गणित और विज्ञान कि शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भुटली  के प्रधान आशीष रणाकोटी नरेंद्र नगर आकर जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल को मिले और विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।




 नवनिर्वाचित प्रधान आशीष रणाकोटी ने जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी को बताया कि विद्यालय में गणित और विज्ञान जैसे मुख्य विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति विगत 2 वर्षों से ना होने के कारण गत वर्ष विद्यालय का परीक्षा फल बेहद शर्मनाक रहा है प्रधान ने कहा कि हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में 20 में से 18 बच्चे अनुत्तीर्ण रहे हैं। जो अभिभावकों के लिए बेहद चिंता का कारण बना हुआ है। कहा कि यदि जल्द  विद्यालय में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती तो स्थानीय जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।




जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने प्रधान आशीष रणाकोटी को आश्वस्त किया कि दोनों विषयों के अध्यापकों की बहुत जल्द विद्यालय में तैनाती की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत 2 वर्षों से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विद्यालय में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति की मांग करते रहे हैं, लेकिन उनकी मांग अब तक नक्कारखाने में तूती की आवाज ही साबित हुई है। अब देखना यह है कि जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधान को विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति का दिया गया आश्वासन कब तक कार रूप में परिणित होता है। प्रतिनिधि मंडल में नरेंद्र नगर के पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, दीपक नौटियाल पूर्व छात्रसंघ महासचिव तथा जीत पाल सिंह आदि थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇