सूर्पणखां लीला व सीता हरण के दृश्यों को देखने उमड़ी भीड़।
वाचस्पति रयाल/नरेन्द्रनगर।
नरेंद्र नगर। रामलीला समिति आगरा खाल के तत्वावधान में प्रभु श्री राम की लीला की 26 वीं लीला के मंचन के दृश्यों को देखने सुदूर ग्रामीण इलाकों से दर्शकों की भारी भीड़ प्रभु श्री राम की लीला को देखने उमड़ पड़ी।
प्रभु राम की लीला के मंचन के छटवीं रात्रि को शूर्पणखा लीला, खर-दूषण वध ,रावण-मारीच संवाद, सीता हरण और जटायु प्रसंग आदि लीला के मंचन के दृश्य प्रभावपूर्ण रहे। कलाकारों ने अपनी शानदार कला का प्रदर्शन कर ना सिर्फ अपनी कला का हुनर दिखाया बल्कि लीला के शुरुआती दौर से ही बेहतरीन मंचन से दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी कि पांडाल में दर्शकों की बैठने की जगह कम पड़ गयी है।
शूर्पणखां लीला और सीता हरण के दृश्य प्रभावपूर्ण रहे। राम-लक्ष्मण की अति सुंदर छवि को देख शूर्पणखां उन पर मोहित हो जाती है और वह राम-लक्ष्मण के सम्मुख विवाह का प्रस्ताव रखती है। राम-लक्ष्मण के मना करने के बावजूद शूर्पणखा द्वारा बार-बार उद्दंडता पूर्वक विवाह का प्रस्ताव रखे जाने से परेशान लक्ष्मण शूर्पणखा की नाक काट देते हैं, इस दृश्य को देख दर्शक उत्साह और रोमांच से भर उठते हैं।
शूर्पणखा दृश्य व खर-दूषण वध दृश्यों को देख दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। वहीं सीता हरण का दृश्य देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। लंकापति रावण छल कपट करके माता सीता को पंचवटी से हरण करके ले जाता है, जब आकाश मार्ग से रावण माता सीता को हरण कर ले जा रहा होता है तो माता सीता का क्रंदन सुन दर्शक भावविभोर हो उठते हैं। कलाकारों द्वारा प्रभावपूर्ण दृश्यों के मंचन की दर्शकों ने भूरी- भूरी प्रशंसा की है।
इस मौके पर यहां के निवासी और पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम की लीला के शानदार मंचन के लिए जोरदार शब्दों में प्रशंसा की है। राम की भूमिका में अरुण रावत, लक्ष्मण की भूमिका में अंकित रावत तथा सीता की भूमिका में सुमन रावत व रावण की भूमिका में कुंवर सिंह रावत की कला प्रदर्शन का सभी ने सराहना की है।
इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष शिव सिंह रावत ने पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत सहित सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल सिंह नेगी,विजेंद्र राणा ,सुशील चमोली ,विक्रम सिंह कैंतूरा, पूर्ण सिंह पुंडीर, राजेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत ,विक्रम सिंह, मनोज रावत ,मंगल सिंह रावत, शूरवीर सिंह नेगी ,प्रमोद पुंडीर आदि बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

