छात्र छात्राओं ने देहरादून मे फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
महेश पंवार देहरादून।
डिग्री कॉलेज डोईवाला के छात्र नेताओ ने मेडिकल छात्रों के समर्थन में शासन प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन। डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने देहरादून मे फीस वृध्दि के खिलाफ आन्दोलन कर रहे मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं को समर्थन देते हुए आज डिग्री कॉलेज गेट पर शासन प्र्शासन का पुतला फुककर नारेबाजी की।
विडियो- फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने कहा को सरकार अन्दोलन कर रहे मेडिकल छात्र छात्राओं की अनदेखी कर उनके अन्दोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है जिसे अब बरदास्त नही करेंगे। छात्र नेता सावन राठोर ने कहा की एक और जहां हाई कोर्ट भी मेडिकल की बढाई गई फिस पर रोक लगा चुकी है
तो वही छात्र छात्राओं से मेडिकल सस्थांन जबरदस्ती बढी हुई फीस ले रहे है और सरकार भी कुछ नही कर रही है जिसे देखकर लगता है की मेडिकल कॉलेजों कल सरकारी संरक्षण प्राप्त है इसलिये अब अगर शासन प्रशासन ने जल्द ही मेडिकल छात्रो की मांग नही मानी तो फिर डिग्री कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं को एक बडे अन्दोलन को मजबूर होना पडेगा।