टिहरी- सोना सजवाण जिला पंचायत अध्यक्ष रिपीट! 23 वोटों से हुई बड़ी जीत..


टिहरी- सोना सजवाण जिला पंचायत अध्यक्ष रिपीट! 23 वोटों से हुई बड़ी जीत..

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोना सजवाण
फोटो- जीत के बाद सर्मथकों व बीजेपी नेताओं के साथ जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोना सजवाण। 
वाचस्पति रयाल/टिहरी गढ़वाल। 

टिहरी। टिहरी जिले में बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बम्पर जीत दर्ज की है, बीजेपी प्रत्याशी सोना सजवाण ने निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिष्ट को बड़े अन्तर से हराया है, इसके साथ ही सोजा सजवाण लगातार दूसरी बार टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गयी है, वही उपाध्यक्ष पद पर भी बीजेपी के भोला सिंह विजय हुए हैं दोनों पदों पर जीत से बीजेपी कार्यकताओं में जश्न का माहौल है। 



टिहरी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। टिहरी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की प्रत्याशी सोना सजवाण 23 वोटों से जीती हैं। आपको बता दें कि सोना सजवाण इससे पहले भी टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। इस बार उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिष्ट को 23 वोटों से हराया। नीलम बिष्ट को कुल 11 वोट मिले हैं। वही टिहरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद भी बीजेपी के भोला सिंह विजय हुए हैं वही टिहरी जिला पंचायत पर जीत दर्ज करने के बाद नर्वनिवाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि उन्हे अपने पिछले कार्यकाल का मिला फल जीत के रूप में मिला है, और आगे भी और बेहतर तरीके जिला पंचायत को चलोयेगी और जनता की सेवा करती रहेंगी, जिला पंचायत में बीजेपी की सोना सजवाण को 34 वोट मिले जबकि निर्दलीय नीलम बिष्ट को 11 वोट से सन्तोष करना पड़ा, जिसके बाद सोना सजवाण 23 वोट से हुई विजय घोषित कर दिया गया, वही उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी के भोला सिंह 32 वोट मिले जबकि निर्दलीय जयवीर रावत को मिले मात्र 13 वोटों से सन्तोष करना पड़ा। 




खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇