उत्तरकाशी- बीजेपी की डूबी लुटिया! दीपक बिजल्वाण अध्यक्ष व कविता परमार उपाध्यक्ष, गंगा घाटी के हाथ से फिर निकली सीट..


उत्तरकाशी- बीजेपी की डूबी लुटिया! दीपक बिजल्वाण अध्यक्ष व कविता परमार उपाध्यक्ष, गंगा घाटी के हाथ से फिर निकली सीट..

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण
फोटो- जीत के बाद डीएम से प्रमाणपत्र लेते नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण। 
हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी। 

उत्तरकाशी।। जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों पर निर्दलियों का कब्जा रहा। दोनों प्रत्याशियों को  कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन दिया  था। जिला पंचायत की दोनों सीटों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।।। जिससे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद बीजेपी के हाथों से निकल गया।



नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण 1 वोट से भाजपा के चंदन पंवार को हराया है। गौरतलब है कि जिला पंचायत के कुल 25 मतों में से एक सदस्य ने अपने मत का प्रयोग नही किया था। जुंणगा वार्ड से शशि कुमाई निर्वाचित हो कर आईं थी। जानकारी के मुताबिक  शशि कुमाई वोट देने के लिये नही पँहुची। जिसके चलते कुल 24 मत ही पड़े। मतगणना के दौरान एक वोट  रद्द हुआ था। लिहाजा 23 वोट में दीपक को 12 व चंदन पंवार को 11 वोट मिले।
उधर उपाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव की मतगणना में दोनो प्रत्याशी कविता व पवन को बराबरी के वोट मिले लेकिन लाटरी के जरिये कविता परमार विजयी घोषित हो गई।



सूत्रों के अनुसार दीपक बिजल्वाण का अध्यक्ष बनना तय था। बीजेपी प्रत्याशी चंदन पंवार के साथ भीतर घात की आशंका की खबर है।  बीजेपी प्रत्याशी चंदन पंवार की हार से भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही कांग्रेस भीतर घात की खबर पर खूब चुटकी ले रही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇