रूद्रप्रयाग- कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी भाजपा के पाले में! कुनवा बचाने में नाकाम हुई कांग्रेस..
आखिरकार जिसका अदेशा था वही हुआ, जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का एक विकेट गिरा दिया है, अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों 50-50 पर हैं, रूद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए अब दोनों के पास करीब 9-9 जिला0प0 सदस्यों का सर्मथन है। लेकिन आगे क्या होगा ये देखना होगा, क्योंकि जिस तरह से कांग्रेस का कुनबा टूट रहा है वो कांग्रेस के लिए चिन्ता का विषय है। फिलहाल बैकिंग न्यूज ये हैं कि कांग्रेस की त्रिजुगीनारायण से अधिकृत प्रत्याशी बबीता देवी को बीजेपी अपने पक्ष में करने में कामयाब हो चुकी है। बीजेपी ने आज देहरादून पार्टी कार्यालय में अपने जिन सदस्यों को सीएम आवास व पार्टी पदाधिकारियों से मिलाने के लिए ले गयी थी, उसमें त्रिजुगीनारायण से अधिकृत प्रत्याशी बबीता देवी के पति शैलेन्द्र सिंह भी सम्मलित थे।
आपको बतादें कि आज भाजपा अपने जिला पंचायत सदस्यों को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिलाने के लिए देहरादून ले गयी थी, जिसकी तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं, इन तस्वीरों में जो सबसे चोंकाने वाले सख्स हैं वो हैं कांग्रेस के नेता शैलेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह पूर्व में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं, और इस बार उनकी पत्नी बबीता देवी ने कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर जिला पंचायत सीट त्रिजुगीनाराण से चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत भी दर्ज की थी, लेकिन अब लगता है कि कांग्रेस से उनका मोह भंग हो गया है और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सम्भवत व भाजपा का साथ देने वाले हैं, भाजपा के नेताओं ने इसकी पुष्टि भी की है, हालांकि कांग्रेस नेता अभी भी इस बात को मानने को तैयार नही कि उनके अधिकृत प्रत्याशी को बीजेपी नेता ले उड़े हैं।
![]() |
| फोटो- भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी बबीता देवी के पति शैलेन्द्र सिंह(लाल घेरे में) |
"अभी तीन अन्य जिला पंचायत सदस्य भाजपा की विधिवत सदस्यता लेने को तैयार है और कुल 15 सदस्य हमारे साथ हैं, जो आज सीएम से मिलने देहरादून आना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश नही आ पाए, हमें लगता है कि इस बार कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव में नामांकन भी नही करवाएगी, दिपावली के बाद स्थिति और साफ हो जायेगी, भाजपा दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से जिला पंचायत में अपनी सरकार बनाएगी। कांग्रेस नेताओं के अपहरण करने वाला बयान निराधार है, हमने किसी भी कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य को जबरन उठाकर नही लाए हैं सभी अपनी इच्छा से आए हैं और आज सभी धनतेरस अपने घर में मनाऐंगें।"
अजय सेमवाल, जिला महामंत्री,
भारतीय जनता पार्टी रूद्रप्रयाग।
"अभी हमें इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है, हमारे सभी अधिकृत प्रत्याशी व कांग्रसी पृष्ठभूमि के जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस पार्टी व पाटी की सभ्भावित जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति देवी के साथ खड़े हैं, भाजपा अपनेे खिसकते जनाधार की बौखलाहट में मात्र अफवा फैला रही है, हमारी अधिकृत प्रत्याशी घर में ही है और कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़ी है, रूद्रप्रयाग में इस बार दोबारा कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष डंकें की चोट पर बनकर रहेगी, भाजपा नेता चाहें कितने भी भ्र्रामक बयानबाजी करते रहे।"
कालीचरण रावत, जिला महामंत्री,
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस।

