रूद्रप्रयाग जिला पंचायत- आंकड़ों में कांग्रेस भारी! पर बीजेपी की कांग्रेस के कुनबे में सेंधमारी की तैयारी..
पंचायत चुनाव का सबसे बड़े संग्राम यानी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर परचम लहराने के लिए रूद्रप्रयाग में बीजेपी-कांग्रेस दोनों कसरत में लगे हैं, दोनों दलों के अपने अपने दावे हैं, लेकिन किंगमेकर की भूमिका में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य हैं, ऐसे में जिस और भी निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों का झुकाव होगा उसी दल की जिले में सबसे बड़ी सरकार बनेगी, लेकिन आंकड़ों की बात की जाए तो भले ही दोनों राष्ट्रीय दल अपने पास जिला की सबसे बड़ी सरकार बनाने के लिए प्र्याप्त दावे कर रही हो लेकिन आंकड़ों में कांग्रेस अभी भारी पड़ती दिख रही है ऐसे में सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने भी कांग्रेस के भीतर सेंघमारी की पूरी तैयारी कर ली है, और कांग्रेस के लिए अपना कुनबा बचाना इस समय सबसे बड़ी चुनौती है, सेंधमारी और कुनवा बचाने की महाभारत में जो जितेगा वही जिले की सबसे बड़ी पंचायत में कब्जा कर लेगा।
राष्ट्रीय पाटीयों ने जिन नेताओं को टिकट पाने तक का हकदार नही समझा और जिनके चुनाव लड़ते ही उन्हें पार्टी से बाहर करने में कोई हिचकिचाहट नही की आज वही पंचायत के दंगल से जीत कर आए निर्दलीय हर दल के अपने हो गये हैं, कारण साफ है 18 सदस्यों वाली रूद्रप्रयाग जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित 3 जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी समर्थित 5 जिला पंचायत सदस्य चुनकर आए हैं, बाकी बचे 10 सदस्य निर्दलीय हैं जिनमें से तीन सदस्य चोपता वार्ड से सुनीता देवी और कंण्डाली वार्ड से कुशुम देवी और परकन्डी वार्ड से रीना बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य सदस्य चुनाव जीतने के बाद बीजेपी की विधिवत सदस्यता ले ली है जबकि बीजेपी के कुल 5 अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर आए हैं, जिसमें बजीरा सीट से अमरदेई, खलियाण सीट से मंजू देवी, सौंरा जवाड़ी सीट से भारत भूषण, सतेरा सीट से भूपेन्द्र लाल और सारी सीट से सविता देवी जिला पंचायत सदस्य बनी हैं।
![]() |
| फोटो- परकण्डी जिला प0 वार्ड से नवनिर्वाचित सदस्य रीना बिष्ट ने ली बीजेपी की सदस्यता। |
अब कांग्रेस की बात करें तो अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर 3 नेता चुनाव जीतकर आए हैं, जिसमें त्रिजुगीनारायण सीट से बबीता देवी, कालीमठ सीट से विनोद सिंह और सुमाड़ी सीट से ज्योति देवी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर आई हैं, बाकी स्थानों पर कांग्रेस ने अपने नेताओं के लिए खुला मैदान छोड़ा था जिसमें से कांग्रेस पृष्ठभूमि के 6 नेता जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जितकर आए हैं जिनसें गुप्तकाशी जि0प0सीट से निर्दलीय चुनाव जीते गणेश चन्द्र तिवारी, स्यूर जिला जि0प0सीट से निर्दलीय चुनाव जीती रेखा देवी, कण्डारा जि0प0सीट से निर्दलीय चुनाव जीते सुमन सिंह, भीरी जि0प0सीट से निर्दलीय चुनाव जीते सुमंत, सिल्लाबमण गांव जि0प0सीट से निर्दलीय चुनाव जीते कुलदीप सिंह व खांकरा जि0प0सीट से निर्दलीय चुनाव जीते नरेन्द्र सिंह कांग्रेस पृष्टभूमि से हैं ऐसे में कांग्रेस पक्ष में कुल जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 9 पहुच रही है।
दोनोें दलों की निगाह रतूड़ा सीट से जीती शीला देवी पर
वर्तमान स्थिति में अगर अबतक के रूझान को देखा जाए तो एक ऐसी जिला पंचायत सदस्य दिखती है जो कि अभी किसी भी पाले में नही है रतूड़ा जि0प0सीट से निर्दलीय चुनाव जीती शीला देवी के पति संघ पृष्टिभूमि के है। लेकिन विघायक रूद्रप्रयाग से उनका 36 का आंकड़ा है, साथ ही रूद्रप्रयाग महाविद्यालय के छात्रसघ नेताओं का भी उन्हे चुनाव में भरपूर मदद की है सूत्रों के अनुसार उनका लगभग कांग्रेस के पाले में जाना लगभग तय है लेकिन बीजेपी ने अभी शीला देवी की तरफ से अपनी उम्मीदें नही तोड़ी हैं।
क्या कहते हैं दोनों दलों के नेता
"बीजेपी के पास 10 सदस्यों का पूर्ण सर्मथन है, जिले की सबसे बड़ी पंचायत में सरकार बनाने के लिए हमारी पूरी तैयारी है, जल्द ही पार्टी नेतृत्व द्वारा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का नाम घोषित भी कर दिया जायेगा, जिला पंचायत में पूरी स्थिति उसके बाद साफ हो जायेगी, कांग्रेस के दावे में कुछ भी दम नही है, बोलने के लिए कांग्रेस कितने भी सदस्यों को अपने पक्ष का बताऐ लेकिन जल्द ही पता चल जायेगा कि कौन-कौन उनके साथ है"
विजय कपरवाण,
जिला अध्यक्ष भाजपा(रूद्रप्रयाग)
जिला अध्यक्ष भाजपा(रूद्रप्रयाग)
"कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में है, हमारे 3 जिला पंचायत सदस्य पार्टी के समर्थित प्रत्याशी के तौर पर जीतकर आए हैं, जबकि हमारे 6 जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस पृष्टिभूमि के हैं जहां कांग्रेस ने किसी भी उम्मीदवार को समर्थित नही किया था, और 1 अन्य जिला पंचायत सदस्य हमारे साथ खड़े हैं, भाजपा चाहे जितना भी प्रयास कर देख लें, रूद्रप्रयाग जिला पंचायत में कांग्रेस ही दोबारा सरकार बनाएगी"
देवेन्द्र झिंकवाण,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता(रूद्रप्रयाग)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता(रूद्रप्रयाग)

