एसडीएम आकाश जोशी के औचक निरीक्षण से अस्पताल में खलबली।।


                                         
  
हरीश थपलियाल/ उत्तरकाशी।।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में शनिवार को डीएम के निर्देश पर एसडीएम आकाश जोशी ने औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान अस्पताल में केवल वार्ड बॉय ही मौजूद मिले।
 इसके बाद में एसडीएम आकाश जोशी ने सीएमओ डॉक्टर डीपी जोशी से पदस्थ कर्मचारी व डॉक्टर की जानकारी ली। पता चला की खुद चिन्यालीसौड़ सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र भंडारी बिना परमिशन के छुट्टी गए है, न ही किसी चिकित्साधिकारी को चार्ज दिया जिसके कारण अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी ठीक से नही लग पा रही है। साथ ही औचक निरीक्षण में कई जरूरी दवाएं भी एक्सपायरी भी मिली। इसके अलावा अस्पताल में गंदगी का आलम भी पसरा पड़ा था। अस्पताल में मौजूद वाटर फिल्टर भी सालों से बंद पड़ा हुआ है। इन सब खामियों के बाद एसडीएम आकाश जोशी ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी आशीष चौहान औऱ सीएमओ डॉ डीपी जोशी को प्रतिवेदन भेजा है।

बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर व कर्मचारी अपने मनमर्जी के अनुसार आते हैं, और चलते जाते हैं। जिसकी वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। समस्या को देखते हुए शनिवार को एसडीएम ने सामुदायिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ डोभाल, स्टाफ नर्स,फार्मासिस्ट आदि सभी स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले।  डॉक्टर व कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए डीएम को प्रतिवेदन भेजा गया है।
सीएमओ डॉ डीपी जोशी ने बताया की औचक निरीक्षण का मामला संज्ञान में आया है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में जो भी स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले या दवा एक्सपायरी पाई गईं हैं। प्रतिवेदन मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
चिन्यालीसौड़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शूरवीर रांगड़ ने बताया की लंबे समय हमारी यह मांग रही है की चिन्यालीसौड़ सीएचसी को बेस अस्पताल बनाया जाय ताकि आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बेस अस्पताल बन जाने से अस्पताल में संसाधनों की कमी नही होगी। सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇