बिग बैक्रिंग- रूद्रप्रयाग में नाबालिग लड़की को बिहारी युवक ने अपहरण कर भगाया! लोगों में भारी आक्रोश..


रूद्रप्रयाग में नाबालिग लड़की को बिहारी युवक ने अपहरण कर भगाया! लोगों में भारी आक्रोश..

फोटो- श्रीनगर में आरापी युवक को नाबालिग के साथ पकड़ा गया। 
सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग। 

रूद्रप्रयाग में सोशल मीडिया के जरीए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग जिले की बच्छनश्यूँ पट्टी में एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को अपहरण कर भगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, पूरा मामला सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, वहीं जानकारी के मुताबिक बिहारी युवक को श्रीनगर में पकड़ा जा चुका है। पूरी घटना के बाद से सोशल मीडिया में लोगों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है लोगों की प्रतिक्रियाऐं आ रही हैं कि क्या ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब बेटियां बाहरी लोगों से सुरक्षित नही हैं। 




जानकारी के मुताबिक घटना बीते रोज की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि टैंठी से पाटा रोड पर काम कर रहे एक बिहारी ने 14 वर्षीय लड़की को बहला फूलसा कर अपहरण कर भगा दिया, बिहारी युवक लड़की को आपने साथ श्रीनगर तक लेकर गया, जिसके बाद लड़की को लेकर वहां से भी भागने के फिराक में था कि तभी अचानक पीड़ित लड़की के गांव के निवासी ने श्रीनगर में एक यूवक को इसकी सूचना दे दी। 
जिसके बाद नाबालिग लड़की व बिहारी युवक की खोजबीन शुरू की गयी, काफी खोजबीन के बाद श्रीनगर बस स्टैण्ड में नाबालिग लड़की व बिहारी युवक दोनों एक बस में बैठे मिल गये, जिसके बाद श्रीनगर के एक युवक द्वारा दोनों को अपनी गाड़ी में बिठाकर पूरा मामले के बारे में जानकारी ली गयी, लोगों ने दोनों से पुछताछ शुरू की तो पूरा मामला खुल गया, बताया जा रहा है कि लड़की को गांव वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया गया है, वही आरोपी लड़के के बारे में जानकारी नही मिल पा रही है। 




रूद्रप्रयाग सीओ(पुलिस) गणेश कोहली का कहना है कि अभी तक पुलिस में इस तरह की कोई शिकायत नही आई है लेकिन पुलिस को भी इस तरह की जानकारी मिलने के बाद अब पुलिस ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है, इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी किसी के पास हो तो पुलिस को जानकारी अवश्य दें, ताकि पूरे मामले में दोषीयों पर कड़ी कार्यवाही हो सके। 
वही पूरे मामले के बाद ये खबर तेजी से फेल रही है सोशल मीडिया में लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है, फिलहाल आरोपी युवक कहां है, और पूरे मामले की रूद्रप्रयाग पुलिस के पास आखिरकार शिकायत दर्ज क्यों नही करवाई गयी इसको लेकर जानकारी उपलब्ध नही है, लेकिन जल्द ही पुलिस पुरे मामले में खुलासा कर सकती है। 




खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇