मतगणना के दौरान एजेंट से बहस न करें मतगणना कर्मी- डीएम
हरीश थपलियाल/ उत्तरकाशी।
पंचायत चुनाव 2019 के चुनाव की मतगणना के जिला प्रशासन तैयार है। इसके लिए मतगणना कर्मियों का मतदान प्रशिक्षण भी सम्पन्न हो चुका है। औऱ 20 अक्टूबर की सुबह सभी मतगणना कर्मी संबंधित ब्लॉक मुख्यालय की और प्रस्थान करेंगे। उत्तरकाशी में पंचायत चुनाव में ग्रामीणों ने जमकर मतदान किया।
स्थानीय लोग मतदान फीसद अधिक रहने का मुख्य कारण पलायन कम होना मान रहें हैं। मतदान के बाद अब प्रशासन की परीक्षा मतगणना के कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में हैं। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां कर दी हैं। शुक्रवार को उत्तरकाशी के प्रेक्षागृह में मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें बताया गया कि मतगणना के दौरान अगर कोई एजेंट बहस करता है तो इस पर मतदानकर्मी बहस न करें।
निष्पक्ष एवं शालीनता के साथ मतगणना का कार्य करें। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना कक्ष में मोबाइल पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मतगणना स्थल पर बिना अनुमति पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं अब दूसरा प्रशिक्षण मतगणना केंद्रों में ही दिया जाना है। इसके लिए 20 अक्टूबर की सुबह को सभी मतगणना कर्मियों को ब्लॉक मुख्यालयों में बुलाया गया है।
मतगणना कर्मियों की स्थिति देखें तो 125 मतगणना कर्मी नौगांव ब्लॉक में तैनात किए गए हैं, जबकि भटवाड़ी में 70, डुंडा में 90, पुरोला में 40, चिन्यालीसौड़ में 90 और मोरी में 70 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
