नरेन्द्रनगर महाविद्यालय के स्वयं सेवियों ने की त्रिवेणी घाट की सफाई


स्वयं सेवियों ने की त्रिवेणी घाट की सफाई

स्वयं सेवियों ने की त्रिवेणी घाट की सफाई
वाचस्पति रयाल/नरेन्द्रनगर। 

नरेंद्रनगर। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई़ द्वारा ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को बनाये रखने की अपील करते हुए आमजन में जागरूकता बढाने के उद्देश्य से स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर त्रिवेणी घाट पर फैलेप्लास्टिक व अन्य कचरे की साफ सफाई की गई।



इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 आराधना सक्सेना ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गंगा भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है और इसे हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना आवश्यक है। थोडी सी जागरूकता और श्रमदान से गंगा की धारा को निर्मल बनाया जा सकता है।



इस मौके पर डाॅ0 चेतन भट्ट ने स्वयेसेवियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्वयंसेवियों में जागरूकता तो बढती है और उनके व्यक्तित्व का बहुर्मुखी विकास भी होता है। इस अवसर पर अरविंद सेमल्टी, अंकित रंजन, सुहानी, अंकिता, काजल, मोनिका, बबीता, नीलम, शुभम आदि स्वयं सेवी शामिल थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇