रूद्रप्रयाग में श्रीजन योजना का शुभारम्भ! देखिए गर्भवती महिलाओं को मिलेगा ये लाभ..


रूद्रप्रयाग में श्रीजन योजना का शुभारम्भ! देखिए गर्भवती महिलाओं को मिलेगा ये लाभ..

गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रिशिनल कीट
फोटो- गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रिशिनल किट बांटते सीएमओ एस0के0झा। 
सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग।

रूद्रप्रयाग जिले में श्रीजन योजना का शुभारम्भ हो गया है, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0झा ने गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रिशिनल किट बांट कर श्रीजन योजना का जिले में शुभारम्भ किया है, गेल इण्डिया व मानव भारती के सहयोग से रूद्रप्रयाग जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए श्रीजन योजना की शुरूआत की गयी है, प्रथम चरण में 100 गर्भवती महिलाओं को इससे लाभांन्वित किया जायेगा, इसके बाद जिले की सभी महिलाओं को योजना का लाभ दिया जायेगा। 



रूद्रप्रयाग में गर्भवती महिलाओं मे प्रोटीन व खून की कमी समेत कई दिक्कतों को दूर करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने गेल इण्डिया व मानव भारती के सहयोग से जिले में श्रीजन योजना का शुरूआत की है, जिससे गर्भवती महिलाओं में पोषक तत्वों की होने वाली कमी को दूर करने उनके स्वास्थ्य को और बेहतर बनाया जा सके और जच्चा व बच्चा को प्रसव के समय कोई दिक्कत न हो। स्वास्थ्य विभाग की श्रीजन योजना के अंतर्गत गेल इण्डिया व मानव भारती संस्थाओं के सहयोग से 100 गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रिशिनल किट का वितरण किया जा रहा है, जिसके बाद जिले की सभी गर्भवती महिलाओं को योजना के अन्र्तगत न्यूट्रिशिनल किट दी जायेगी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0झा0
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0झा0


रूद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0झा0 का कहना है कि न्यूट्रिशिनल किट से श्रीजन योजना से गर्भवती महिलाओं में आयरन, खून, प्रोटीन और कैल्शियम की कमी नही होगी, जिले की सभी गर्भवती महिलाओं को किट देने का प्रयास किया जायेगा, न्यूट्रिशिनल किट में आयरन, पौनिक एसिड, कैल्शियम के टैबलेट, प्रोटीन पावडर, ओ0आर0एक समेत गर्भवती महिलाओं के लिए कई स्वास्थ्यवर्धक मेडिकल व वस्तुऐं हैं, जिससे गर्भवती महिलाओं को काफी लाभ होगा। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇