बिग ब्रैकिंग- अब उत्तराखंड में गुटखा, तंबाकू व पान मसाला पर लगा प्रतिबंध! त्रिवेन्द्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला..


बिग ब्रैकिंग- अब उत्तराखंड में गुटखा, तंबाकू व पान मसाला पर लगा प्रतिबंध! त्रिवेन्द्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला..

उत्तराखंड में गुटखा, तंबाकू व पान मसाला पर लगा प्रतिबंध
महेश पंवार/देहरादून। 

देवभूमि उत्तराखण्ड़ में भी अब गुटखा, तम्बाकू व पान मसाला प्रतिबंधित कर दिया गया है, उत्तराखण्ड़ सरकार ने बीते रोज शुक्रवार को ये बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद उत्तराखण्ड़ में अब गुटखा, तम्बाकू व निकोटिन की उच्च मात्रा वाले पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार के फैसले की कई संस्थाओं द्वारा प्रशंसा की जा रही है। 



देश भर में तम्बाकू, गुटखा और निकोटिन युक्त पान मसाला के कारण इनका सेवन करने वाले लोगों के साथ ही युवाओं के स्वास्थ्य पर कई तरह के दुस्प्रभाव के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके कारण कई प्रदेशों में वहां की सरकारों द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कड़े फैसलें लिए गये हैं, और अब देवभूमि की त्रिवेन्द्र सरकार ने भी तम्बाकू, गुटखा और निकोटिन युक्त पान मसाला को प्रतिबन्धित कर दिया है, प्रदेश की त्रिवेन्द्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त नितेश कुमार झा ने बीते रोज शुक्रवार को संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।  



खाद्य सुरक्षा आयुक्त नितेश कुमार झा द्वारा जारी आदेश में तम्बाकू, गुटखा और निकोटिन युक्त पान मसाले पर प्रतिबंध के कारणों के बारे में विस्तार से बताया गया है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण मानव उपभोग के किसी भी उत्पाद में तंबाकू एवं निकोटिन के प्रयोग को प्रतिबंधित करता है और यह पाया गया कि गुटखा, पान मसाला और विभिन्न नामों के तहत बेचे जा रहे कई अन्य उत्पादों में इनकी मात्रा बहुत ज्यादा है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇