केदारनाथ- तबियत खराब होने से 3 तीर्थयात्रियों की मौत! इस साल 65 तीर्थयात्री की हो चुकी है मौत...


केदारनाथ- तबियत खराब होने से 3 तीर्थयात्रियों की मौत! इस साल 65 तीर्थयात्री की हो चुकी है मौत...

केदारनाथ
कैलाश नेगी/केदारनाथ।

केदारनाथ यात्रा में इस साल तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है इस साल अबतक  9 लाख 75 हज़ार तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार पर आ कर बाबा के दर्शन किये हैं लेकिन इसके साथ यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने व हादसों के कारण तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है अबतक बाबा केदार में 65 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है जिसमें से 3 तीर्थयात्रियों की मौत आज ही तबियत बिगड़ने से हुई है। 



रुद्रप्रयाग पुलिस के आंकड़ों के अनुसार अबतक केदारनाथ यात्रा के दौरान रुद्रप्रयाग जिले के यात्रा पड़ावों में पड़ने वाले विभिन्न स्थानों 65 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से करीब 57 लोगों की मौत बीमारी या ह्रदयघात के कारण हुई है, जबकि 08 लोगों की मौत हादसे के कारण हुई है, केदारनाथ धाम की ऊँचाई 3,553 हजार मीटर होने के कारण यहां ह्रदयघात से हर वर्ष कई तीर्थयात्रियों की मौत होती है बीते वर्ष भी करीब 44 लोगों की इसी कारण मौत हुई थी।
रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार आज अलग अलग स्थानों में 3 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई जो कि निम्नवत है- 
1- चारु बनर्जी उम्र-64 वर्ष निवासी 10बी भुवन मोहन राय रोड पूर्व बोरिमा थाना हरदेवपुर जिला साउथ 24 परगना कोलकाता 700008 पश्चिम बंगाल 24 व्यक्तियों के ग्रुप मे श्री केदारनाथ यात्रा पर आये थे अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण मृत्यु हो गयी।



2- श्रीमती नेत्रवती नायक पत्नी श्री नारायण नायक निवासी ग्राम- होन्नावर कनाडा कर्नाटक उम्र 69 वर्ष अपने परिवारजनों के साथ श्री केदारनाथ यात्रा को जा रही थी कि गुप्तकाशी में अचानक तबियत ख़राब हुई प्राथमिक चिकित्सालय गुप्तकाशी लाया गया तो डॉक्टर द्वारा इन्हे मृत घोषित कर दिया गया।
3- राजन पांडी पुत्र दयाल जी निवासी फ्लैट नम्बर 1606 wood stock hiranandani estat GBRD THANE  महाराष्ट्र उम्र 66 वर्ष साथी यात्रियों के साथ श्री केदारनाथ से यात्रा कर वापस आ रही थी कि अचानक गौरीकुंड में इनकी तबियत ख़राब हो गयी द्वारा 108 इन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाया गया तो डॉक्टर द्वारा इन्हे मृत घोषित कर दिया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇