अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर, हालत गंभीर..
हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने 108 की मदद से घायल को अस्पताल पहुँचाया।
घटना गुरूवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार नेपाली तिराहे के समीप सौंग नदी के पुल पर एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। हुई है। हादसे में युवक की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है और मोटरसाइकिल सवार युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है। पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवक रायवाला से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। राहगीरों ने इसकी सूचना रायवाला पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़े युवक को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक की पहचान नही हो पाई है।
