पतियों से दूर केदारनाथ में महिला पुलिसकर्मीयों ने डयूटी के साथ ही रखा करवा चौथ का व्रत!


पतियों से दूर केदारनाथ में महिला पुलिसकर्मीयों ने डयूटी के साथ ही रखा करवा चौथ का व्रत! 

करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ का व्रत के दिन केदारनाथ में सेवाऐं देती महिला पुलिसकर्मी।
कैलास नेगी/केदारनाथ। 

सुहागिन महिलाओं का बहुप्रतीक्षित करवा चौथ का व्रत बेहद खास होता है, करवा चौथ का व्रत लेकिन आज महिलाऐं भी पुरूषों की भांती दूर-दराज के क्षेत्रों में अपनी सेवाओं पर तैनात हैं, और अपने मनपसन्द त्यौहार के दिन भी दिन भर भूखे रह पति से दूर डयूटी निभा रही हैं। 


समुद्रतल से 3553 मीटर ऊचाई पर स्थित हिन्दुओं के पवित्र धाम केदारनाथ में भी महिला तीर्थयात्रीयों को सुलभता से दर्शन के लिए महिला पुलिस कर्मीयों व महिला एसआई की तैनाती की जाती है, कपाट बन्द होने के समय बढती तीर्थयात्रीयों की संख्या के कारण पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, और इन सबके बीच करवा चौथ का त्यौहार, ऐसे में केदारनाथ में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने दोनों धर्म का पालन किया, एक और जहां दिन भर भूखे पेट डयूटी की, वही मोबाइल के विडियो काॅल के जरीए पति से सम्पर्क कर व्रत भी पूरा किया। 



VIDEO : क्या कहती हैं करवा चौथ पर महिला पुलिस एसआई। 

एसआई राखी बिष्ट भी केदारनाथ में तैनात हैं, राखी ने भी करवा चौथ का व्रत रखा और डयूटी भी की, राखी का कहना है कि उनको केदारनाथ में सेवा का अवसर मिला है, ऐसे में वो भले ही घर से दूर सज धज कर तैयार होकर व्रत तो नही मना पायी लेकिन उन्होने व्रत रखा है और शाम को विडियो काॅल से अपनी पति को देखकर व्रत तोड़ेगी, एसआई सीमा चौहान भी केदारनाथ में तैनात हैं उनका कहना है कि हांलाकि वो अविवाहित है लेकिन उनकी कई सहकर्मी आज भूखे पेट अपनी डयूटी कर रही हैं इससे पुलिसकर्मीयों की अपनी डयूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा झलकती है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇