रायवाला- जीत के बाद नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ने निकाली रैली! जनता को किया धन्यवाद..


रायवाला- जीत के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने निकाली रैली! जनता को किया धन्यवाद..

नव निर्वाचित ग्राम प्रधान
फोटो- रैली निकल गांव की जनता का आभार जताते नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सागर गिरी
महेश पंवार/रायवाला 

तहसील ऋषिकेश के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा रायवाला में सबसे कम उम्र के सागर गिरी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चुने गए है। जीत के बाद सागर गिरी ने अपने समर्थकों के साथ गांव में रैली निकाली और जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह जनता से किए सभी वादे पूरे करने के साथ साथ जनता उम्मीदों पर खरा उतरेंगे । 



ग्राम सभा रायवाला से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सागर गिरी की उम्र 22 वर्ष है पढाई पूरी करने के बाद सागर की इच्छा थी की वह ग्राम प्रधान बनकर अपने गांव की सेवा कर सके, जिसके बाद उन्होंने प्रधान पद पर चुनाव लड़ा और अपने प्रतिद्वंदी रामबहदुर क्षेत्री को 153 मतों से हराकर जीत दर्ज की, सागर को 1103 मत मिले, जीतने  के  बाद सागर ने रैली निकल गांव की जनता का आभार जताया, रैली का शुभारंभ पौराणिक सिद्ध पीठ माता बसंती मंदिर से हुआ। जिसके बाद सागर गिरी ने अपने समर्थकों के साथ पूरे गांव में रैली निकाली और क्षेत्र की जनता को हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने भी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सागर गिरी का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह फूलमालाऔ  के साथ खड़े ग्रामीणों ने सागर को फूल मालाएं पहनाई और मिठाई भी खिलाई। इस दौरान सागर गिरी ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और चुनाव से पहले उन्होंने गांव के लोगों से जो वादे किए थे वह उनको पूरा करेंगे। सागर गिरी को रायवाला ग्राम सभा के इतिहास में महज 22 वर्ष की उम्र में ग्राम प्रधान बनने का मौका मिला। सागर गिरि अभी स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हैं। 



छह नवम्बर 1997 को जन्मे सागर गिरि को राजनीति विरासत में मिली है। सागर के दादा महंत घनश्याम गिरि 1967-68 में तत्कालीन मसूरी विधान सभा (अविभाजित उत्तर प्रदेश) से विधायक रहे। उनकी माता राखी गिरि निवर्तमान ग्राम प्रधान हैं और इससे पूर्व भी वह 2005 से 2009 की अवधि में  ग्राम प्रधान रही। वहीं नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सागर गिरि ने लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की बात कही है। उनका कहना है कि अब गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क की सुविधाएं बेहतर करायी जायेंगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇