रूद्रप्रयाग- मां काली की पूजा करने कालीमठ पहुचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा!


रूद्रप्रयाग- मां काली की पूजा करने कालीमठ पहुचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा!

कालीमठ में धार्मिक यात्रा पर संबित पात्रा।
फोटो- कालीमठ में धार्मिक यात्रा पर संबित पात्रा। 
हरीश चन्द्र/ऊखीमठ। 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा आजकल अपनी निजी धार्मिक यात्रा मे देवभुमि भ्रमण पर हैं, अपनी निजी धार्मिक यात्रा के दौरान डॉ संबित पात्रा ने पहले माॅ धारी देवी के दर्शन किए और उसके बाद डॉ संबित पात्रा कालीमठ पहुचे जहां उन्होनं मां काली की पूजा अर्चना की, और केदारनाथ पैदल यात्रा भी की, डॉ संबित पात्रा ने अपनी पूरी यात्रा बेहद गोपनीय रखी, यहां तक कि भाजपा कार्यक्रताओं को भी उनकी इस यात्रा की जानकारी नही थी। 



भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा अपनी धार्मिक यात्रा पर हैं इस दौरान उन्होने मां धारी देवी, मां काली के मंदिर कालीमठ और बाबा केदार के दर्शन व पूर्जा अर्चना की, सबसे पहले मां धारी देवी और उसके बाद संबित पात्र सीधे मां काली के दरबार कालीमठ पहुचे जहां उन्होने मां काली की पूजा अर्चना की, जिसके बाद संबित पात्रा पैदल ही केदारनाथ यात्रा पर निकले और बाबा केदार पहुच केदारनाथ में भी पूजा अर्चना की। संबित पात्रा की इस यात्रा की जानकारी बेहद कम लोगों को थी, उनके कुछ परिचत पारिवारिक मित्रों को ही इस यात्रा की जानकारी थी, जो कि उनके साथ इस पूरी यात्रा में रहे और यात्रा जब तक समाप्त नही हो गयी तब तक यात्रा की गोपनियता बनाई रखी। 



अपनी इस यात्रा के दौरान संबित पात्रा तीर्थस्थानों की जानकारी के साथ ही प्रदेश की राजनीति के सम्बन्ध में भी कई जानकारियां लोगों से ली, लेकिन मीडिया से भी संबित पात्रा ने दूरी ही बनाई रखी, खैर अब केदारनाथ में यात्रा समाप्त करने के बाद पात्रा वापस लौट गये। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇