जब तक ताम्रपत्र नही हटे! केदारबाबा की डोली रहेगी मठ के बाहर खड़ी- रावल भीमाशंकर


जब तक ताम्रपत्र नही हटे, केदारबाबा की डोली रहेगी मठ के बाहर खड़ी- रावल भीमाशंकर। 

हरीश चन्द्र/ऊखीमठ। 

बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में दो माह पूर्व अचानक मिले ताम्रपत्र को लेकर केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग ने बड़ा बयान दिया है, केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब तक प्रशासन मठ के अन्दर साजिश से रखे गये ताम्रपत्र नही हटाता तब तक बाबा केदार की उत्सव डोली मठ के बाहर ही खड़ी रहेगी, और अगर साजिश कर्ताओं पर कार्यवाही नही होती तो 1 नवम्बर से वो स्वयं अनशन पर बैठ जायेगे, वही इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासन हरकत में आया है, और एडीएम अरविन्द पाण्डेय व प्रशासन के अन्य अधिकारियों व मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री की उपस्थिति में मठ के अन्दर लगे ताम्रपत्रों को हटा दिया गया है। 

देखिए- क्या कहा केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग ने

पूरे मामले में आज बाबा केदारनाथ की पंचगददी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में ताम्रपत्रों के मामले में एक मीटिंग बिठाई गई मीटिंग की अध्यक्षता केदारनाथ रावल 1008 भीमा शंकर लिंग के द्वारा की गई बैठक में ताम्रपत्रों के बारे में निर्णय लिया गया कि जब तक पच गददी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में जो विगत दो महीनों से 19 तामपत्र लगे है, उन 19 ताम्रपत्रों को हटाया जाता तब तक बाबा केदार की उत्सव डोली मठ में प्रवेश नही करेगी, बैठक के बाद रावत ने कहा कि जब तक बाबा केदारनाथ की शीतकालीन गददी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में लगे 19 ताम्रपत्रों को नही निकाला गया और मन्दिर की शुद्धिकरण नही किया गया तब तक बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उसत्व डोली अपने शीतकाल गददी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में प्रवेश नही करेगी। वही बैठक में पहुचे एडीएम अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि सभी ताम्रपत्रों को हटा दिया गया है, जिसको भी इस सम्बन्ध में आपत्ति हो वो उपजिलाधिकारी कार्यालय में कल आपत्ति दर्ज करवा सकता है। पूरे मामले में जांच हो चुकी है और जांच जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को सौंपी जायेगी। 


वही पूरे मामले में बद्रीकेदार मन्दिर समति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री का कहना है कि साजिशन रखे गये ताम्रपत्रों को लेकर पुलिस को दो महीने पहले ही तहरीर दे दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नही की, लेकि अब ताम्रपत्र हटने के बाद फिलहाल सब कुछ ठीक है, और कल विविवत बाबा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल में विराजमान होगी। 


इस मौके पर उपजिलाधिकारी वरुण अग्रवाल, नगर अध्यक्ष विजय राणा, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी, कार्यधिकारी एन पी जमलोकी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, रणजीत रावत, सभासद प्रदीप धरवाण, रविन्द्र सिंह रावत, प्रधान सन्दीप पुष्पाण गुड्डी देवी,  राकेश तिवारी, नवदीप सिंह नेगी, राजीब भट्ट, पवन राणा, पुजारी, राजशेखर लिंग, देवेंद्र प्रसाद, चन्द्रमोहन उखियाल, नवीन शैव, अजुर्न सिंह रावत, पुलिस विभाग से एसओ सुबोध कुमार ममगाई, मनसूर अली समेत समस्त पचगाई की जनता व मंदिर के अधिकारी व पुजारी मौजूद रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇