केदारनाथ यात्रा में हुआ 400 करोड़ का कारोबार- डीएम मंगेेश घिल्डियाल


केदारनाथ यात्रा में हुआ 400 करोड़ का कारोबार- डीएम मंगेेश घिल्डियाल

डीएम मंगेेश घिल्डियाल
डीएम मंगेेश घिल्डियाल
कैलाश नेगी/केदारनाथ। 

उत्तराखण्ड़ की आर्थिकी की रीढ मानी जाने वाली चारधाम यात्रा इस बार रिकाॅर्ड तोड़ रही, वही केदारनाथ यात्रा में भी इस बार ऐतिहासिक तीर्थयात्रीयों की संख्या ने बाबा केदार के दर्शन किए। जिसके कारण केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष करीब 400 करोड़ का कारोबार हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा कारोबार घोड़े खच्चरों से 68 करोड़ का रहा, यह बात डीएम मंगेश घिल्डियाल ने आज केदारनाथ यात्रा के समापन के बाद प्रेस वार्ता में कही। 



केदारनाथ धाम में इस वर्ष की यात्रा में करीब 400 करोड़ का कारोबार हुआ है, जिला प्रशासन रूद्रप्रयाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार केदारनाथ धाम में इस वर्ष 10 लाख तीर्थयात्रीयों ने बाबा केदार के दर्शन किए, कारोबार के रूप में देखा जाए तो सबसे ज्यादा घोड़े खच्चरों से 68 करोड़ का कारोबार हुआ जिसमें प्रशासन को 5 करोड़ 25 लाख कर के रूप में आय हुई, वही हैली सेवा से 61 करोड़, डंड़ी-कण्डी से 15 करोड़ की आय हुई है, जबकि वर्ष 2018 के 195 दिनों की यात्रा की अपेक्षा इस वर्ष मात्र 174 दिनों की ही यात्रा चली लेकिन भारी संख्या में तीर्थयात्री इस बार केदारनाथ धाम पहुचे हैं। 
डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि 2019 की बाबा केदार यात्रा में कुल 10 लाख 21 तीर्थयात्री पहुचे जिसमें से 147 विदेशी तीर्थयात्री भी सम्मलित थे, इस वर्ष बरसात ज्यादा होने के कारण कुल 174 दिन बाबा केदार की यात्रा चली, यात्रा में 3,50,192 तीर्थयात्री घोड़े-खच्चरों से, 1,18,444 तीर्थयात्री हैली से केदारनाथ धाम गये व 1,02,536 तीर्थयात्री हैली से वापस आए, 10793 तीर्थयात्री पालकी से बाबा केदार पहुचे जबकि कण्डी से भी 12877 तीर्थयात्री केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए पहुचे, वही 5,07,715 तीर्थयात्री पैदल बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुचे। 



डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि इस बार पहली बार केदारनाथ धाम में एटीएम सुविधा शुरू हुई, 1 करोड़ 20 लाख रूपये प्रसाद योजना से कमाई हुई, केदारनाथ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य खराब होने से 53 तीर्थयात्रीयों की मौत हुई, तो वहीं 1,51,014 तीर्थयात्रीयों को ओपीडी सुविधा का लाभ लिया, वहीं 1890 तीर्थयात्रीयों को इमरजेन्सी सेवा का लाभ भी दिया गया, 3,22315 लोगों ने यात्रा मार्ग में वाईफाई सेवा का लाभ लिया, वही केदार यात्रा के सम्बन्ध में करीब 1 हजार लोगों ने अपने फीडबैक दिए है, केदार यात्रा में 142 महिलाओं के समूह को रोजगार मिला जिसमें 1612 महिलाओं को यात्रा के आय हुई। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇