भूखहड़ताल पर बैठेंगे केदारनाथ रावल भीमांशकर लिंग! जानिए आखिर क्यों..


भूखहड़ताल पर बैठेंगे केदारनाथ रावत भीमांशकर लिंग! जानिए आखिर क्यों नाराज हैं भिमाशंकर लिंग..

केदारनाथ रावल भीमांशकर लिंग
केदारनाथ रावल भीमांशकर लिंग
हरीश चन्द्र/ऊखीमठ। 

11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के शीतकालील गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में दोे माह पूर्व मिले ताम्रपत्रों के बाद शुरू हुआ हक-हकूक का विवाद बढ़ता जा रहा है, ओंमकारेश्वर मंदिर में के अलग-अलग जगहों पर करीब डेढ दर्जन ताम्रपत्र मिले थे, जिसके बाद मंदिर समिति में हड़कम्प मच गया था, और मंदिर समिति ने रूद्रप्रयाग पुलिस में भी इसकी शिकायत कर कार्यवाही की बात कही थी, लेकिन अब पूरे मामले में बड़ा मोड़ आया है, और केदारनाथ रावत भीमांशकर लिंग ने पुलिस प्रशासन के रूख से खफा हो गये हैं, सूत्रों के अनुसार केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग ने पुलिस-प्रशासन को भूखहड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है। 



आपको बतादें कि करीब दो माह पूर्व ओंमकारेश्वर मंदिर में ताम्रपत्र मिलने से हड़कम्प मच गया था, मंदिर के अंदर रहस्मयमय ढंग से ताम्रपत्र मिले थे, मंदिर में बाबा केदार के गद्दी के नीचे, चंडिका मंदिर, ऊषा-अनिरूद्ध विवाह स्थल समेत कई जगहों पर ताम्रपत्र मिले थे, जिसके बाद मंदिर समिति ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी, जिला प्रशासन रूद्रप्रयाग ने भी इस प्रकरण के बाद एडीएम के नेतृत्व में जांच बैठा दी थी, पूरे मामले में पुलिस ने इसे आपसी हक-हकूक की लड़ाई बता कार्यवाही से किनारा कर लिया था, लेकिन अब पूरे मामले में बड़ा मोड़ आया है, और केदारनाथ रावल भीमांशकर लिंग ने पुलिस प्रशासन के रूख से खफा हो गये हैं, सूत्रों के अनुसार केदारनाथ रावत भीमांशकर लिंग ने पुलिस-प्रशासन को भूखहड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।



केदारनाथ रावल भीमांशकर लिंग की भूखहड़ताल की चेतावनी के बाद ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आज एक बैठक भी बुलाई गयी है, जिसमें स्थानीय विघायक मनोज रावत, बद्री-केदार मंदिर समिति के अशोक खत्री, केदारनाथ रावल भीमांशकर लिंग समेत प्रशासन के अधिकारी और मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी सम्मलित होगें जिसके बाद ताम्रपत्र मामले में व केदारनाथ रावत भीमांशकर लिंग की भूखहड़ताल की चेतावनी के सम्बन्ध में आगे का निर्णय लिया जायेगा। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇