रूद्रप्रयाग- अमर शहीद मुरलीधर सेमवाल की स्मृति में शहीद सम्मान समारोह आयोजित
- राष्ट्रीय शहीद सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा सुरक्षाबल के शहीद उप निरीक्षक मुरलीधर सेमवाल को दी गयी श्रद्धांजलि, विचार गोष्ठी, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।
- अमर शहीद की पत्नी को सीमा सुरक्षा बल द्वारा सम्मानित किया गया।
- 2003 में कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गये आपरेशन में अदम्य वीरता एवं साहस का परिचय दिया, लड़ते हुए शहीद हुए।
- मरणोपरांत राष्ट्रपति वीरता पदक से नवाजे गये।
- भीरी (रूद्रप्रयाग) के निकट है पेतृक गांव,
- राजकीय इंटर कालेज भीरी में ग्रहण की शिक्षा।
- शहीद के नाम से जोड़ा जाये राजकीय इंटर कालेज भीरी का नाम
भीरी(रुद्रप्रयाग)। टिमरिया गांव निवासी सीमा सुरक्षा बल के अमर शहीद मुरलीधर सेमवाल जी की शदाहत का स्मरण करते हुए राजकीय इंटर कालेज भीरी में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। वक्ताओं ने श्रद्धांजलि स्वरुप अपने विचार रखे। स्कूली छात्रों ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल ( बी.एस.एफ) 142 बटालियन के कमांडेंट कुलवंत कुमार की ओर से सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद गौड़ ने शहीद की पत्नी सीता देवी को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, तथा शहीद सेमवाल के कार्यों को याद किया। उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर 2003 में जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेमवाल ने अदम्य साहस का परिचय देकर आतंकवादियों के मंसूबे नाकाम कर दिये। इस मुठभेड़ में उन्होंने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया,और अपनी जान की परवाह न कर अंतिम सांस तक मुठभेड़ स्थल में आतंक से मुकाबला करते रहे फलस्वरूप उस आपरेशन में बी.एस.एफ को अहम कामयाबी मिली और आतंकवादियों के मंसूबे विफल हो गये।
टिमरिया गांव निवासी शहीद सेमवाल ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कालेज भीरी, रूद्रप्रयाग में प्राप्त की,उनके साथी आईटीबीपी के रिटायर्ड कमांडेंट पीतांबर दत्त सेमवाल, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह नेगी, कुशलानंद सेमवाल ने कई संस्मरणों के जरिये शहीद सेमवाल को याद किया। स्कूली छात्रों ने शहीद की याद में देश भक्ति गीत गाये तथा भारत माता की जय के नारे लगाये। श्रद्दांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय इंटर कालेज भीरी के प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह बिष्ट ने की संचालन प्रवक्ता गंगा राम सकलानी ने किया। उखीमठ थानाध्यक्ष मंसूर अली मय फोर्स अमर शहीद को श्रृद्धांजलि देने पहुंचे।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव सेमवाल, ग्राम प्रधान टिमरिया गुड्डी देवी, प्रधान ओरंग रविंद्र रावत, प्रधान भीरी हरिकृष्ण गोस्वामी, डा.सी.एम सेमवाल,खंड विकास अधिकारी रघुवीर सिंह राणा, अभिवावक संघ अध्यक्ष दलबीर भंडारी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य हरेन्द्र कपरवाण, बीरबल कपरवाण, राजकीय इंटर कालेज भीरी के प्रवक्तागण सर्व श्री रवीन्द्र मैठाणी, एनएस नेगी,वी.एस.नेगी,एसएल शाह,जी.एस यादव, महादेव मैठाणी,गोपाल सिंह, राजीव लोचन मैठाणी,प्रवेश नौटियाल, वंदना देवी, सुनीता देवी, शाकांबरी देवी, रघुवर सेमवाल, विशाल मणि सेमवाल,मोहन सिंह, दिनेश लाल, दलबीर भंडारी, जगमोहन भंडारी, पूर्व प्रधान राहुल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णुदत्त शर्मा शहीद स्मृति श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी में शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि रूद्रप्रयाग के सभी शहीदों के नाम से विद्यालयों, सड़कों, सरकारी प्रतिष्ठानों का नामकरण किया गया है लेकिन अभी तक राजकीय इंटर कालेज भीरी का नाम अमर शहीद मुरलीधर सेमवाल के नाम से नहीं हो पाया है जिसके लिए शासन-प्रशासन को पहल करनी चाहिए।

