रूद्रप्रयाग- चोपता रोड़ पर एलपी ट्रक ने टाटा सूमो को मारी टक्कर! बाल-बाल बचे 10 लोग..
रूद्रप्रयाग-चोपता रोड़ पर एलपी ट्रक एक सवारियों से भरी टाटा सूमों को टक्कर मार दी, टाटा सूमों में उस वक्त करीब ड्राईवर समेत 10 लोग सवार थे, लेकिन चालक की सूझ-बूझ से टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होने ने बच गयी और वाहन दुर्घटना होने से बाल-बाल बचा, जिसके बाद मौके से भाग रहे एलपी ट्रक को लोगों ने पकड़ लिया और टाटा सूमो वाहन के हुए नुकसान की भरपाई करवायी।
घटना आप दोपहर करीब 12 बजे की है जब चमस्वाड़ा के लक्ष्मण सिंह का टाटा सूमो वाहन सवारियों को लेकर रूद्रप्रयाग से गांव जा रहा था कि अचानक चोपता की तरफ से आ रहे एलपी ट्रक ने एसपी आवास के पास टाटा सूमों पर टक्कर मार दी, जिससे टाटा सूमों अनियंत्रित होने लगी, सवारियों में भी डर के कारण अफरातफरी का माहौल बनने लगा लेकिन चालक की सूझबूझ से वाहन अनियंत्रित होने से बच गया। ताजुब्ब की बात यह है कि टक्कर मारने के बाद देहरादून का ट्रक चालकर रफूचक्कर होने के लिए तेज गति से ट्रक लेकर रूद्रप्रयाग की और भागा, लेकिन रास्ते में ही अन्य साथी वाहन चालकों ने उसे पकड़ लिया।
जिसके बाद ट्रक चालक ने माफी मांगी और टाटा सूमों वाहन को हुए नुकसान की तुरन्त भरवाई की, पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि तेज गति से पहाड़ की ग्रामीण सड़कों पर एलपी ट्रक दौड़ रहे हैं और हादसों को न्यौता दे रहे हैं, जिनपर कोई कार्यवाही होती नजर नही आ रही है, और अगर कहीं पर किसी वाहन को टक्कर भी ये ट्रक मारते हैं तो रूकने के बजाए भाग जाते हैं ऐसे में ऐसे ट्रक चालकों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
