उत्तरकाशी- प्रदीप भट्ट के समर्थन में खुलकर उतरें जिला पंचायत सदस्य! विडियो आया सामने..
हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी में समय निकलने के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों ने कुर्सी के लिए जोर आजमाईस शुरू कर दी है। इस समय एक-एक जिला पंचायत सदस्य को भगवान की तरह पूजा जा रहा है। इस बीच यदि कोई जिला पंचायत सदस्य किसी अध्यक्ष उम्मीदवार के पक्ष में अपना बयान दें या यूं कहें की पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार का खुला समर्थन करें तो इसके साफ तौर पर संकेत देखे जा सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे न्यू गांव गाजणा से जीत कर आये प्रदीप भट्ट की दावेदारी पर महरगांव सीट से विजयी हुए सदस्य जिला पंचायत अरविंद लाल क्या कुछ कह रहे हैं जरा आप भी सुनिए-
देखिए विडियों- जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल का बयान
जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल का कहना है कि प्रदीप भट्ट की जिले में एतिहासिक विजय हुई है, प्रदीप भट्ट जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सबसे उपयुक्त हैं इसलिए हम चाहते हैं कि एक योग्य व्यक्ति ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे, और जो आईएएस अधिकारियों से भी काम ले सके, प्रदीप भट्ट एक योग्य उम्मीदवार है, उच्च शिक्षा प्राप्त हैं, इसलिए हम उनका सर्मथन करते हैं।
उत्तरकाशी जिले में जिला पंचायत की 25 सीटें हैं, जिसमें से 4 सीटों पर कांग्रेस व 3 पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशीयों ने जीत दर्ज की है, बाकी बचे 18 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं, ऐसे में सबकी नजर एक-एक निर्दलीय जीते जिला पंयायत सदस्यों के समर्थन पर टिकी हुई है, ऐसे में जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल का कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व गाजणां से एतिहासिक मतों से जीते जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट को खुला समर्थन पूरी कहानी वयां करता है कि कौन जिला पंचायत अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि कुल 14 जिला पंचायत सदस्य पहले ही प्रदीप भट्ट के समर्थन में हैं लेकिन समय आने पर ही उनके नामों का खुलासा हो पायेगा।