हरीश थपलियाल, उत्तरकाशी।। चिन्यालीसौड़ तहसील में तैनात 60 वर्ष नौकरी करने के पश्चात् गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए तहसीलदार चिन्यालीसौड़ प्रेम बल्लभ नौटियाल के सम्मान में एसडीएम आकाश जोशी के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। शाल व श्रीफल प्रदान कर श्री नौटियाल का सम्मान किया गया।विदाई समारोह में एसडीएम आकाश जोशी ने कहा कि श्री नौटियाल के उम्र के इतने पड़ाव के बाद भी कार्य करने की उर्जा में कमी नहीं रही। हमेशा कार्य के प्रति सजग रहे। तहसीलदार के रूप में कार्य करने के पहले दिन जितने जवाबदेह थे, अंतिम दिन भी वही जवाबदेही रही। इनसे मुझे बहुत कुछ सिखने का मौका मिला। सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रेम बल्लभ नौटियाल ने कहा कि मैं अपने नौकरी के दौरान कई पीसीएस अफसरों के साथ काम किया, परंतु जो अनुभव एसडीएम आकाश जोशी के साथ रहा वह किसी के साथ नहीं रहा। यही वजह रही की मैं अपने सहयोगी कर्मचारियों के भरोसे नौकरी इतनी सफलतापूर्वक कर पाया। वहीं दर्जनों वक्ताओं ने श्री नौटियाल के सरल, मिलनसार व सहयोगी स्वभाव की प्रशंसा की तथा उनके सुखद स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान तहसीलदार बड़कोट मोहन सिंह राणा, तहसीलदार मोरी बुद्धि राम सरियाल,जोत सिंह नेगी तहसीलदार पुरोला,कानूनगौ दिनेश नाथ, किशन सिंह महंत,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोदम्बरी डबराल, एलआईयू के पृथ्वी सिंह राय भी मौजूद रहे।।। साथ ही इस अवसर पर नवनियुक्त तहसीलदार वीरेंद्र सिंह रावत का भी समस्त राजस्व कर्मियों ने स्वागत किया।
