रूद्रप्रयाग- शार्ट सर्किट से लगी आग! घर में रखा सामान स्वाह! लाखों का नुकसान!
घरों में शॉर्ट सर्किट अब आम बात हो गयी है। आए दिन देवभूमि उत्तराखंड में शॉर्ट सर्किट से कई लोगों को जान व माल से हाथ धोना पड़ता है। बता दे कि खबर रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार तहसील की है। जहाँ एक आम महिला के घर मे शार्ट सर्किट से डेढ़ लाख से भी ज्यादा का नुकसान हो गया है।
बताया जा रहा है कि सुदामा देवी पति स्वर्गीय प्रथम लाल बसुकेदार के रहने वाले है। सुदामा देवी सिलाई कर के अपनी आजीविका को चलती थी लेकिन बृहस्पतिवार सुबह 9ः30 बजे अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण घर में रखा लाखों का सामान मिनटों में राख हो गया। बताया ये भी जा रहा है कि सुदामा देवी के पास 25 हजार से भी अधिक कीमत के कपड़े रखे हुए थे जो कि ग्रामीण महिलाओं द्वारा सिलाई के लिए सुदामा देवी को दिए थे, लेकिन शार्ट सर्किट होने के कारण वो सब राख में तब्दील हो चुके है।
साथ ही उनके द्वारा 27 हजार रुपये नगद घर मे रखे हुए थे जो आग लगने से राख हो चुके है। वही सुदामा देवी कहती है कि उनके घर में रखी टीवी, रजाई-गद्दे, मशीन, और कई घरेलू सामान भी जल कर राख हो चुकी है। ऐसे में एक साधारण सिलाई से अपनी आर्थिकी को चलाने वाली महिला किसके पास अपनी गुहार लगाएगी या कौन अब इस महिला के दुःख दर्द को समझेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा।
