चुनावी रण- ऊखीमठ में जिला पंचायत की 4 सीटों पर नतीजों से पहले जानें! किसके सिर सज सकता है जीत का ताज


चुनावी रण- ऊखीमठ में जिला पंचायत की 4 सीटों पर नतीजों से पहले जानें! किसके सिर सज सकता है जीत का ताज

किसके सिर सज सकता है जीत का ताज
किसके सिर सज सकता है जीत का ताज
हरीश चंद्र/ऊखीमठ। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऊखीमठ ब्लॉक के अंतर्गत कुल चार जिला पंचायत सीटें हैं इन चार सीटों पर 15 प्रत्याशियों जनता ने मतदान के दिन जो भी फैसला किया उसके परिणाम का दिन कल मतगणना के दिन आना है। ऐसे में पहाड़ी खबरनामा मतगणना से पहले आपको बतायेगा कि ऊखीमठ विकासखण्ड में हर सीट पर किसके बीच मुख्य मुकाबला है। 



ऊखीमठ विकासखण्ड़ में सबसे पहले बात करते हैं जिला पंचायत परकण्डी वार्ड की, जिला पंचायत परकण्डी वार्ड में चार प्रत्याशियों में मुकाबला है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी अधिकृत प्रत्याशी रेखा देवी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी रीना बिष्ट, सगीत नेगी और सगीता राणा का कांटें का मुकाबला है, कांग्रेस द्वारा यहां पर कोई भी प्रत्याशी मैदान में अधिकृत कर नही उतारा। लोंगों के अबतक के आंकलन और सूत्रों के अनुसार परकण्डी वार्ड पर निर्दलीय प्रत्याशी रीना बिष्ट व निर्दलीय बिष्ट सगीत राणा में काटे की टक्कर होने के आसार बने हुये है।  
ऊखीमठ विकासखण्ड़ में अब बात कालीमठ वार्ड की करते हैं तो यहां जिला पंचायत सदस्य के लिये तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिसमे भारतीय जनता पार्टी से प्रदीप राणा का निर्दलीय विनोद राणा और राकेश नेगी के त्रिकोणिय मुकाबला है, लोंगों के अबतक के आंकलन और सूत्रों के अनुसार कालीमठ वार्ड पर दोनों निर्दलीय प्रत्यासी राकेश नेगी, व विनोद राणा में भी कांटें का मुकाबला हो सकता है। 



ऊखीमठ विकासखण्ड़ में अब बात गुप्तकाशी वार्ड की बात करें तो जिला पंचायत सदस्य के लिये गुप्तकासी वार्ड से कुल 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिनके कल भाग्य का फैसला होना है, गुप्तकाशी वार्ड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कलम रावत को उम्मीदवार बनाया गया है, तो वही काग्रेस पार्टी से बीरेंद्र असवाल को अधिकृत कर दाव खेला गया है वही भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत न होने पर सुबोध बड़वाल भी बागी के रूप में निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं, तो कांग्रेस से भी बगावती तेवर दिखा गणेश तिवारी चुनाव मैदान में हैं, और निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सिंह मुकाबले को रौचक बनाने के लिए निर्दलीय मैदान में उतरे हैं, लोंगों के अबतक के आंकलन और सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के सर्मथित प्रत्याशी कमल रावत व कांग्रेस के बागी प्रत्याशी गणेश तिवारी में काटे टक्कर होने के आसार है। 



वहीं ऊखीमठ विकासखण्ड़ में अब बात अन्तिम जिला पंचायत सदस्य सीट त्रियुगीनारायण वार्ड की करें तो त्रियुगीनारायण वार्ड से तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसमे भारतीय जनता पार्टी से ललिता देवी को अधिकृत प्रत्याशी बना चुनाव मैदान में उतारा गया था, तो कांग्रेस पार्टी से नविता देवी को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है, वही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शिवानी मामले को त्रिकोणिय बनाने के लिए मैदान में उतरी हैं, लोंगों के अबतक के आंकलन और सूत्रों के अनुसार त्रियुगीनारायण वार्ड पर जिला पंचायत सीट में तीनों प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है लेकिन कल मतगणना के दिन ही देखने वाली बात यह होगी कि ऊखीमठ की चारों जिला पंचायत सीटों में जनता ने अपना फैसला किसके पक्ष में सुनाया है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇