चमोली से गायब 31 क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य धारचूला के होटल में मिले! खरीद फरोख्त की आशंका?
पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव होनें हैं, लेकिन इस बीच जगह जगह से खबरें आ रही हैं कि जीते हुए क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्रों और जिलों से गायब हैं, ऐेस में चुनाव में एक बार फिर खरीद फरोख्त की आशंका जाहिर हो रही है, इस सब खबरों के बीच चमोली से 31 क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य गायब होने की सूचना आ रही थी, हालांकि चमोली प्रशासन ने इसकी पुष्टि नही की लेकिन अब पिथौरागढ से बड़ी खबर आ रही है, चमोली के 31 क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य पिथौरागढ़ के एक होटल में मिले हैं ये सभी क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य बिना किसी पहचान पत्र के ही पिथौरागढ के एक होटल में ठहरे हुए थे।
आपको बतादें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होते ही पिथौरागढ़, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों से कई क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के गायब होने की सूचनाएं आ रही थीं, जिसके बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला और ब्लॉक पंचायत प्रमुखों के चुनाव में खरीद फरोख्त की बात को स्वीकार करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को स्पष्ट शब्दों में इसे रोकने के निर्देश दिए थे वही पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलोें के एसपी और एसएसपी को इस सम्बन्ध में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे, वही चमोली जिले से भी 31 क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य गायब चल रहे थे, जिनकी खरीद फरोख्त की आशंका जताई जा रही थी, और अब चमोली से गायब सभी क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य पिथौरागढ़ के धारचूला के एक होटल में ठहरे हुए मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो पाया कि 31 लोग बिना किसी पहचान पत्र के रुके हुए हैं. जांच की गई तो पता लगा कि ये महानुभाव चमोली जिले के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि हैं और बिना पहचान पत्र के ठहराने के आरोप में पुलिस ने होटल का चालान भी किया, लेकिन चुनाव की लोकत्रांत्रिक प्रणाली को धता बता रहे इन 31 पंचायत सदस्यों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, पुलिस का कहना है कि इसमें खरीद फरोख्त का कोई मामला नही लग रहा है।
