रूद्रप्रयाग- जीत के बाद जश्न मनाने पहुचे घर! सुबह देखा तो उड़ गये होश! 14 वोट से दूसरा प्रत्याशी गया था जीत..


रूद्रप्रयाग- जीत के बाद जश्न मनाने पहुचे घर! सुबह देखा तो उड़ गये होश! 14 वोट से दूसरा प्रत्याशी गया था जीत..

जीत के बाद जश्न मनाने पहुचे घर! सुबह देखा तो उड़ गये होश
सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग। 

बीते रोज हुई मतगणना के बाद राज्य चुनाव आयोग की वेबसाईट पर डेटा अपलोड़ हो चुका है, लेकिन रूद्रप्रयाग जिले की स्यूण्ड ढामक ग्राम पंचायत के अपलोड़ डाटा में एक प्रत्याशी ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है, प्रत्याशी का कहना है कि मतगणना में वो 14 वोटों से जीत चुका था, लेकिन सुबह जब राज्य चुनाव आयोग की वेबसाईट देखी तो उसमें उसका नाम हारे हुए प्रत्याशी के वोट चढ़ाया हुआ था और हारे हुए प्रत्याशी के नाम उसके वोट चढ़े थे। 



पूरा मामला रूद्रप्रयाग की अगस्त्यमुनि विकासखण्ड़ के स्यूण्ड ढामक ग्राम पंचायत का है जहां प्रधान के प्रत्याशी प्रवीन सेमवाल का आरोप है कि मतगणना के दौरान उनको 89 वोट पड़े थे जबकि उनके प्रतिद्वन्दी अरविन्द प्रसाद को 75 वोट पड़े थे जबकि तीसरी प्रत्याशी रोशनी देवी को 69 वोट मिले थे, जिसके बाद वो अपने सर्मथकों के साथ विजय जलूस लेकर गांव चले गये, लेकिन सुबह जब उन्होने राज्य चुनाव आयोग की वेबसाईट को देखा तो उनके होश उड़ गये। वेबसाईट में जारी परिशिष्ट-4 में उन्हें हारा हुआ दिखाया गया था, जबकि हारे हुए प्रत्याशी को जीता हुआ दिखा गया था। 
फोटो- राज्य चुनाव आयुक्त द्वारा जारी स्यूण्ड ढामक ग्राम पंचायत का परिशिष्ट-4 



प्रधान के प्रत्याशी प्रवीन सेमवाल का आरोप है कि उनके 89 वोटों की संख्या को हारे हुए प्रत्याशी अरविन्द प्रसाद के पक्ष में दिखाया गया जबकि अरविन्द प्रसाद के वाटों की संख्या 75 को उनके पक्ष में दिखाया गया, आकड़ों को देख प्रवीन सेमवाल सीधे आर0ओ0 से शिकायत करने पहुचे लेकिन आर0ओ0 ने उनकी नही सुनी जिसके बाद उन्होने डीएम व एसडीएम रूद्रप्रयाग से पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई है, प्रवीन सेमवाल का कहना है कि न्याय न मिलने पर वा कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं, वही पूरे मामले के बाद मतगणना स्थल में मतगणना करने वाले कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇