रूद्रप्रयाग- जनादेश पर भारी पड़े पीठासीन अधिकारी! 10 वोटों से हारने वाला प्रत्याशी 28 वोटों से जीता..
रामरतन पंवार/रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग जिले के सुमेरपुर ग्राम पंचायत में पीठासीन अधिकारी की भारी गलती ने पूरा जनादेश ही पलट दिया, सुमेरपुर ग्राम पंचायत में 10 वोटों से हारा हुआ प्रत्याशी पीठासीन अधिकारी की गलती के कारण 28 वोटों से विजय हो गया, दरअसल सुमेरपुर ग्राम पंचायत के 60 वोट पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर न होने के कारण रदद् हो गये, जिससे पूरा जनादेश ही पलट गया, ऐसे में पीठासीन अधिकारी की घोर लापरवाही जानादेश पर भारी पड़ गयी।
![]() |
| फोटो- सुमेरपुर का निर्वाचन आयोग की वेवसाईट पर विवरण। |
रूद्रप्रयाग जिले के सुमेरपुर ग्राम पंचायत में कुल 449 वोट पड़े थे, सुमेरपुर ग्राम पंचायत में अवतार लाल व पूजा देवी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें पहली बार हुई मतगणना में अतवार लाल को 217 मत पड़े जबकि पूजा देवी को 207 मत पड़े, अवतार लाल के पूजा देवी के 10 मत अधिक थे, लेकिन पूजा देवी ने दोबारा रिकाउन्टिंग करने की मांग की जिसके बार दोबारा रिकाउन्टिंग हुई। दोबारा हुई रिकाउन्टिंग में 60 वोटों में पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नही थे, जिसके कारण आरओ ने पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षरों के बिना मिले सभी 60 मतों को रदद् घोषित कर दिया, इन 60 वोटों में से जीत रहे प्रत्याशी के 58 वोट थे, बस इसी से पूरा जनादेश पटल गया, और 10 मतों से जीत रहे प्रत्याशी अवतार लाल 28 वोटों से हार गये और 10 वोटों से हार रही प्रत्याशी पूजा देवी 28 वोटों से जीत गयी।
पूरे मामले में अब अवतार लाल कोर्ट की शरण मेें जाने की तैयारी कर रहे हैं, पूरे मामले में मतगणना स्थल के अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार पीठासीन अधिकारियों के हस्ताक्षरों के बिना पड़े मतों को रदद् किया जाता है, इसी कारण 60 वोटों को रदद् किया गया है।

