हरीश थपलियाल।
निदेशक कोषागार की पालना करते जिला उत्तरकाशी के पेंशनरों को हो रही मुश्किलों के हल के लिए बीते दिनों पेंशन अदालत लगाई गई। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमानी स्नेही ने की। पेंश्नरों की शिकायतों व समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित विभागों व जिला स्तर के बैंक अधिकारियों के अलावा इस अदालत में राजकीय सेवा निवृत पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमानी स्नेही ने बताया कि पेंशन अदालत में डेढ़ दर्जन के करीब मामले आए, जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। यह अदालत पेंडिग मामले निपटाने में कामयाब साबित हुई। हिमानी स्नेही ने कहा कि यदि बकाया मामले प्रशासनिक स्तर पर विभागों से संबंधित हुए तो उनके तुरंत हल के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से मामले निपटाए जाएंगे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा उत्तरकाशी के अध्यक्ष बुद्धि सिंह कुमाईं,वृषोदर चमोली,बिजेंद्र सिंह परमार, शिव राज सिंह चौहान, कुंवर सिंह बिष्ट,राम नारायण बिजल्वाण, मंगल सिंह बिष्ट,रघुवीर सिंह राणा उपस्थित थे।