रूद्रप्रयाग: बीजेपी संगठनात्मक चुनाव की तैयारियाॅ शुरू! 31 अक्टूबर के बाद मिल जायेगे नए मण्डल व जिला अध्यक्ष. . .

रूद्रप्रयागरू बीजेपी संगठनात्मक चुनाव की तैयारियाॅ शुरू! 31 अक्टूबर के बाद मिल जायेगे नए मण्डल व जिला अध्यक्ष. . .
बीजेपी संगठनात्मक चुनाव की तैयारियाॅ शुरू!
बीजेपी संगठनात्मक चुनाव की तैयारियाॅ शुरू! 
भूपेन्द्र भण्डारी/रूद्रप्रयाग। 
बीजेपी में संगठनात्मक चुनाव की तैयारियाॅ शुरू हो गयी हैं, इसी कड़ी में रुद्रप्रयाग में भी बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने जिला संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई कार्यशाला में हिस्सा लिया, कार्यशाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही रुद्रप्रयाग विधायक भरत चैधरी समेत जिले के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, कुशुम कंडवाल ने बताया कि संगठनात्मक चुनाव में 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बूथों का गठन होगा, 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मंडल की प्रक्रिया होगी, जिसके बाद मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष बन जायेंगे।

कुशुम कण्डवाल ने कार्यकताओं को कहा कि अनुच्छेद 370 के बाद से बीजेपी से तेजी से लोग जुड़ रहे हैं. जिन बूथों पर बीजेपी को वोट नहीं मिलते थे, वहां अब 60 से 70 फीसदी लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं. केन्द्रीय नेतृत्व के निदेशानुसार इस बार पदाधिकारी बनने के लिए प्रत्येक सक्रिय सदस्य को 50 नये सदस्य बनाने जरूरी है, पूरे जिले में इस बार 20 प्रतिशत सदस्य बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। 
जिला कार्यशाला में चुनाव प्रभारी श्रीमती कुसुम कण्डवल ने कहा ईमानदार व संघर्षशील  कार्यकर्ता को आगे लाना है ।जिला संघठन के चुनावों में आपसी सामंजस्य से मण्डल, शक्ति केंद्र, बूथ पर भी गठन होगा ।
 कार्यशाला जिलाध्यक्ष विजय कपरवान की अध्यक्षता  में  कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रभारियों को संघठन के चुनाव सम्पन्न कराने के दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर कहा गया 11-30 सितम्बर तक बूथों के अध्यक्षो के चुनाव सम्पन्न होंगे, उसके फलस्वरूप शक्तिकेंद्र, व मण्डल के चुनाव सम्पन्न होंगे तदोपरांत जिला संघठन के चुनाव सम्पन्न होंगे ।

इस मौके पर प्रदेश चुनाव अधिकारी अतर सिंह तोमर, विधायक भरत चौधरी जी, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवालसह चुनाव प्रभारी देव् प्रकाश जमलोकी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, विक्रम पटवाल, प्रदेश मंत्री सरला खंडूरी, महामंत्री अजय सेमवाल,अनूप सेमवाल, महाबीर पंवार, हेमा पुस्प्वान, शशि नॉटियाल, सुनील नॉटियाल मण्डल अध्यक्ष, लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश बहुगुणा, सतेंद्र बर्तवाल, बुद्धिबल्लभ थपलियाल, व सभी मंडलो के अध्यक्ष महामंत्री व विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी व सह प्रभारी व कई पूर्व व बर्तमान पदाधिकारी मौजूद थे ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇